भारत में Triumph Trident 660 हुई लॉन्च, कीमत 6.95 लाख रूपए

Triumph Trident 660

नई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को पावर देने के लिए एक 660cc लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-3 इंजन मिला है, जो कि 81 PS की पावर और 64 Nm का टॉर्क विकसित करता है

ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ (Triumph) ने आज भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 (Triumph Trident 660) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 6.95 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तय की गई है। खरीददारों के लिए यह मोटरसाइकिल क्रिस्टल व्हाइट, सैफायर ब्लैक, मैट जेट ब्लैक एंड सिल्वर आइस और सिल्वर आइस एंड डायब्लो रेड के साथ चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

नई ट्राइडेंट 660 में एक रेट्रो-प्रेरित डिज़ाइन है, जो बेहद कूल दिखता है। मोटरसाइकिल को एक नया एलईडी हेडलाइट, 14 लीटर का गोलाकार फ्यूल टैंक  और एलईडी टेललाइट के साथ एक छोटा टेल सेक्शन मिलता है। इसमें सिंगल-पीस सीट, टियरड्रॉप-शेप्ड रियर-व्यू मिरर्स और बॉडी-कलर्ड रेडिएटर काउल और अंडरबेली एग्जॉस्ट भी मिलता है।

ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 के दोनों हेड पर (स्पोर्टी 5-स्पोक डिज़ाइन के साथ) 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जो मिशेलिन रोड 5 टायरों के साथ हैं। सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में 41mm USD शोआ सिप्रेट फंक्शन फोर्क्स (120mm ट्रैवल के साथ) और रियर में Showa प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक (133.5mm ट्रैवल के साथ) हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील को ट्विन 310 मिमी डिस्क मिलती है, जबकि रियर व्हील को 255 मिमी डिस्क मिलती है।

Triumph Trident 660

मोटरसाइकिल को बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेल्फ-कैंसलिंग टर्न इंडिकेटर्स, राइडिंग मोड्स (रेन एंड रोड), स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS (एडजस्टेबल इंटरवेंशन लेवल के साथ) आदि हैं। इसके अलावा बाइक को कनेक्टेड तकनीक भी मिलती है, जिसमे टर्न बाई टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन के लिए कॉल और म्यूजिक को कंट्रोल करने में मदद करता है।

पावर देने के लिए मोटरसाइकिल को 660cc लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-3 इंजन मिलता है, जो 81 PS (10,250 rpm पर) की पीक पावर और 64 Nm का अधिकतम टॉर्क (6,250 rpm पर) विकसित करता है। यह यूनिट 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो कि एक स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ भी है।

Triumph Trident 660

बाइक को विकल्प के रूप में बी-डाइमेंशनल क्विकशिफ्टर भी मिलता है और भारतीय बाजार में ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 का मुकाबला कावासाकी Z650, होंडा CB650R और डुकाटी स्क्रैम्बलर 800 जैसी मोटरसाइकिलों से है। इसके अलावा इसके मुकाबले भारत में यामाहा एमटी-07 भी बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है। कंपनी भारत में 300cc सीसी सेगमेंट मोटरसाइकिल को भी भारतीय राइडर के लिए विकसित कर सकती है।