ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400X भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कीमत 2.63 लाख रूपए

triumph scrambler 400x-7

ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400X को पावर देने के लिए 398 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 40 पीएस की अधिकतम पावर विकसित करता है

भारतीय बाजार में स्पीड 400 के लॉन्च होने के ठीक तीन महीने बाद कंपनी ने आख़िरकार स्क्रैम्ब्लर 440X को लॉन्च कर दिया है। रोडस्टर के समान ही, ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने स्क्रैम्ब्लर 400X की कीमत अत्यधिक प्रतिस्पर्धी रखी है। इसकी कीमत 2.63 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है और यह स्पीड 400 की तुलना में 30,000 रुपये अधिक महंगी है।

ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400X, स्पीड 400 के साथ प्लेटफॉर्म साझा करती है लेकिन ऑफ-रोडिंग से निपटने के लिए इसमें काफी बदलाव किए गए हैं। इसका मुकाबला केटीएम एडवेंचर X, येज़्दी स्क्रैम्बलर, बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस, येज़्दी एडवेंचर और आगामी रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 से होगा। प्रदर्शन के लिए इसमें परिचित 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड डीओएचसी चार-वाल्व इंजन का उपयोग किया गया है।

यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 40 पीएस की अधिकतम पावर और 6,500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है और इसे मानक के रूप में स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें स्पीड 400 की तुलना में लंबा व्हीलबेस है और ऊंची सीट ऊंचाई, बड़े फ्रंट व्हील और आगे और पीछे ब्लॉक पैटर्न टायर शामिल हैं।

 triumph scrambler 400X-5 ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400X

ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400X अपने बड़े स्क्रैम्बलर 900 और 1200 भाई-बहनों से डिजाइन प्रेरणा लेता है और इसका वजन 185 किलोग्राम है, जो स्पीड 400 की तुलना में 9 किलोग्राम ज्यादा हैं। स्क्रैम में सीट की ऊंचाई 835 मिमी है जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 195 मिमी है। यह इंजन सम्प गार्ड, हेडलैम्प ग्रिल और फुटपेग पर हटाने योग्य रबर इन्सर्ट जैसी मानक सुविधाओं के साथ आता है।

यह 100/80-19 फ्रंट और 140/80-17 रियर ब्लैक अलॉय व्हील्स पर चलती है और ब्रेकिंग कर्तव्यों को 320 मिमी फ्रंट डिस्क (स्पीड 400 से बड़ा) और डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम (स्विचेबल रियर एबीएस) द्वारा समर्थित रियर डिस्क द्वारा नियंत्रित किया जाता है। ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X ने भारत में कीमतों की घोषणा से पहले जून के अंत में यूनाइटेड किंगडम में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी।

triumph speed 400 and scrambler 400X-3

स्पीड 400 को ग्राहकों ने खूब पसंद किया है और स्क्रैम्ब्लर 400X की बुकिंग भी शुरू हो गई है। अन्य मुख्य आकर्षण अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, प्री-लोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल हैं। स्क्रैम्बलर 400X तीन रंग योजनाओं फैंटम ब्लैक, कार्निवल रेड और मैट खाकी ग्रीन में उपलब्ध है।