टीवीएस अपाचे RTR 165 RP के लिए ट्रेडमार्क हुआ दायर

TVS Apache RTR 1604V

टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी 159.7 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित हो सकती है, जिसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक भी होने की संभावना है

टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में नई मोटरसाइकिलों को पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है और कंपनी ने हाल ही में अपाचे आरटीआर 165 आरपी के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया है, जो कि संभवत: अपाचे आरटीआर 160 4V पर आधारित एक ज्यादा शक्तिशाली मॉडल होगा। यहां आरपी का अर्थ रेस परफॉर्मेंस है। टीवीएस द्वारा यह ट्रेडमार्क आवेदन पिछले महीने 16 अगस्त 2021 को दायर किया गया था।

हालांकि अभी कंपनी की ओर से इसकी अधिकारिक घोषणा किया जाना बाकी है कि यह बिल्कुल नई बाइक होगी या कंपनी का कोई सब ब्रांड होगा, जो रेस परफॉर्मेंस मानिकर के साथ होगी। यहां ध्यान देने वाली बात है कि ब्रांड ने पिछले साल नवंबर में Fiero 125 का भी ट्रेडमार्क किया था, लेकिन अभी तक इस मोटरसाइकिल का बाजार में आना बाकी है। ऐसे में अभी कंपनी के अधिकारिक बयान का इंतजार करना होगा।

हालांकि माना जा रहा है कि टीवीएस का अपाचे रेस परफॉर्मेंस डीविजन बीएमडब्ल्यू के एम डिवीजन की तरह काम कर सकता है, जिसमें रेसिंग कैरेक्टर होंगे। हाल ही में कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है, जिससे प्रतीत होता है कि इस बाइक को आने वाले कुछ दिनों में बाजार में उतार दिया जा सकता है। ऐसे में अगर कंपनी वास्तव में अपाचे आरटीआर 165 आरपी को पेश करती है, तो बाइक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं। TVS-Apache-RTR-165-RPअपाचे आरटीआर 165 आरपी में में थोड़े कम हैंडलबार के साथ ज्यादा एर्गोनोमिक डिज़ाइन होने की संभावना है और फुटपेग्स को थोड़ा पीछे की तरफ भी शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि सस्पेंशन सेटअप को बरकरार रखा जा सकता है, जिसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में शोआ-ट्यून प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट शामिल है।

वर्तमान में टीवीएस अपाचे आटीआर 160 4वी का पावर आउटपुट 17.63 पीएस और 14.73 न्यूटन मीटर है, लेकिन प्रतीत होता है कि टीवीएस इससे संतुष्ट नहीं है और इसे ज्यादा पावरफुल बनाना चाहता है। वास्तव में अपाचे आरटीआर 165 आरपी को 159.7 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है, जो कि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ हो सकता है। इस तरह नई बाइक का प्रदर्शन भी पहली बाइक के मुकाबले बेहतर होने की उम्मीद है।

अगर टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी भारत में पेश होती है तो इसकी कीमत अपाचे 160 4V की तुलना में लगभग 5,000 रूपए से लेकर 10,000 रुपए ज्यादा होने की उम्मीद की जा सकती है। वर्तमान में अपाचे 160 4वी की कीमत 1.12 लाख रुपये और आरटीआर 200 4वी की कीमत 1.33 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है। इस तरह नई बाइक की कीमत इन दोनों बाइक के बीच में हो सकती है।