भारत में किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए ट्रेडमार्क हुआ दायर

kia ev6-5

किआ ईवी6 के भारत में इस साल लॉन्च होने की उम्मीद है और इसे CBU रूट के जरिए देश में लाया जा सकता है

किआ इंडिया भारतीय बाजार में भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की बन रही संभावनाओं को देखते हुए एक इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की योजना बना रही है और अब प्रतीत होता है कि यह इलेक्ट्रिक कार अब भारत में अपनी लॉन्च के करीब है। दरअसल हाल ही में भारत में किआ ने अपनी EV6 के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दाय़र किया है।

किआ इंडिया ने नए कैलेंडर वर्ष की जोरदार शुरुआत कैरेंस के लॉन्च के साथ की है और इसकी कीमत 8.99 लाख रूपए से शुरू होकर 16.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं साल की दूसरी छमाही में EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को पेश किए जाने की अधिक संभावना है। यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर हुंडई समूह के इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है और ब्रांड का पहला समर्पित बैटरी से चलने वाला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) है। इसे पिछले साल कंपनी की ओर से कुछ वैश्विक बाजारों में लॉन्च भी किया गया था।

किआ ईवी6 की यूके में कीमत £40,945 यानि 42 लाख और £48,445 यानी 49.23 लाख रूपए के बीच है। यह बहुत ही स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कार है, जो इस कोरियाई ब्रांड की नई डिजाइन भाषा का पालन करती है। इसे डिजिटल टाइगर फेस, एलईडी लाइट्स, बड़े व्हील (19, 20 और 21-इंच का विकल्प) और रेक्ड विंडस्क्रीन आदि मिलते हैं।kia-ev6-trademark-2.jpgफीचर्स में इसे 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड सीट, पावर्ड टेलगेट, एंबियंट लाइटिंग, 12.3-इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक, ऑगमेंटेड रियलिटी हेड अप डिस्प्ले, रिवर्सिंग और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, रिमोट पार्किंग असिस्ट, वायरलेस चार्जिंग, लेन कीप असिस्ट आदि मिलते हैं।

भारत में किआ कार को सिंगल मोटर, रियर-व्हील ड्राइव फॉर्म में पेश करने की सबसे ज्यादा संभावना है, जो 167 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह कार केवल 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है और 183 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। इसमें 373 किमी की रेंज का दवा किया गया है।Kia Electric EV6-3

वहीं बड़ी 77.4 kWh बैटरी और अधिक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर 2.2 सेकंड में 0-96 किमी प्रति घंटे और 185 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति के साथ 225 बीएचपी की पावर और 349 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करती है। वहीं ट्विन मोटर सेटअप 320 बीएचपी की पावर और 604 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है और यह 5.1 सेकंड में शून्य से 96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और यह 188 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति से चल सकती है। रियर व्हील ड्राइव और आल  व्हील ड्राइव यूएस में क्रमशः 500 किमी और 441 किमी की रेंज देते हैं।