बजाज पल्सर एलन और पल्सर एलिगेंज के लिए ट्रेडमार्क हुआ दायर

Pulsar 250F

बजाज ऑटो भारत में अपनी पल्सर रेंज को विस्तार देना चाहती है, जिसके तहत भविष्य में कई नई मोटरसाइकिलों के लॉन्च होने की उम्मीद है

बजाज ऑटो कई दशकों से भारत में एक लोकप्रिय दोपहिया ब्रांड रहा है और कंपनी की पल्सर सीरीज केवल भारतीय बाजार में ही नहीं बल्कि विदेशी बाज़ारो में भी काफी लोकप्रिय है। साल 2001 में लॉन्च की गई पल्सर सीरीज पिछले दो दशकों से ब्रांड के मोटरसाइकिल सेगमेंट में का मुख्य आधार बना हुआ है।

ऐसा प्रतीत होता है कि बजाज कुछ नए मॉडल को पेश करके पल्सर सीरीज को विस्तार देना चाहती है, जिसकी शुरूआत कंपनी पिछले साल फेस्टिव सीजन में पल्सर 250 ट्विन्स (N250 और F250) के साथ कर चुकी है। ये दोनों ही मोटरसाइकिल पल्सर 220F की जगह ले रही हैं। कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए इस सीरीज के तहत और मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना बना रही है

दरअसल हाल ही में बजाज ऑटो ने पल्सर एलन और पल्सर एलिगेंज नाम के दो नए ट्रेडमार्क आवेदन दायर किए हैं। ये पल्सर रेंज में उनकी आने वाली नई मोटरसाइकिलों के संभावित नाम हैं। हालाँकि ये बाइक्स कैसी होंगी यह अभी तक साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है ये मौजूदा फ्लैगशिप पल्सर 250 के ऊपर हो सकती हैं या आगामी केटीएम 490 ट्विन पर आधारित और भी ज्यादा शक्तिशाली पल्सर हो सकती हैं।

Bajaj-Pulsar-Elan-trademark

बजाज ने ट्विनर नाम से भी रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन इससे जुड़ी कोई विशेष जानकारी नहीं है, लेकिन आगामी पल्सर एलिगेंज़ और पल्सर एलन के मूल पल्सर के समान डिजाइन दर्शन का पालन करने की संभावना है। कंपनी अपने 250 ट्विन्स की लॉन्च के साथ पहले ही संकेत दे चुकी है कि इसके प्लेटफार्म पर कुछ और बाइक्स को विकसित किया जाएगा।

बता दें कि पल्सर हमेशा अपने लो-एंड ग्रंट के लिए जानी जाती हैं, जिसमें बजाज की मजबूत तकनीक, DTSi और ExhausTEC शामिल हैं। ये मोटरसाइकिलें एक अद्वितीय इंजन विशेषता और एक स्वीट एग्जास्ट साउंड के साथ आती है। हालांकि ये मोटरसाइकिलें क्लास-लीडिंग फीचर्स के साथ पैक नहीं रही हैं, बल्कि इन्हें रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए स्पोर्टी परफॉर्मेंस के साथ पेश किया गया है। वर्तमान में बजाज ऑटो 125 सीसी, 150 सीसी, 160 सीसी, 180 सीसी, 200 सीसी और 250 सीसी की रेंज में दर्जनों पल्सर मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है।Bajaj-Pulsar-Eleganz-trademarkमार्च 2022 में बजाज पल्सर मोटरसाइकिलों की कुल मिलाकर 67,339 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो मार्च 2021 में बेची गई 85,999 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 21.70 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं बजाज ने पिछले महीने 22,648 पल्सर को विदेशी बाजारों में निर्यात किया था। इस तरह आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी अपनी नई पल्सर को लेकर क्या रणनीति अपनाने वाली हैं और इन्हें लेकर किस तरह की अन्य जानकारी सामने आती है।