टोयोटा की आने वाली नई मिडसाइज एमपीवी को मिल सकता है Taisor नाम

toyota veloz

टोयोटा भारत में एक नई मिडसाइज एमपीवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे टोयोटा Taisor नाम दिया जा सकता है

टोयोटा द्वारा भारत में नई एमपीवी के लॉन्च करने की अटकलें काफी समय से मौजूद हैं। फिलहाल इस सेगमेंट में कंपनी के लिए इनोवा क्रिस्टा एक सफल मॉडल बनी रही है और यही वजह है कि लोग एमपीवी सेगमेंट में कंपनी के अगले कदम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल के सालों में टोयोटा ने ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर और अर्बन क्रूजर हाइरायडर के साथ अपने घरेलू पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।

ये तीनों ही कारें मारुति सुजुकी के सहयोग से पेश की गई गई हैं, क्योंकि ग्लैंज़ा प्रीमियम हैचबैक और अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रमशः मारुति सुजुकी बलेनो और विटारा ब्रेज़ा पर आधारित हैं। वहीं हायराइडर मिडसाइज़ एसयूवी के लिए भी दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी हुई है और एक दूसरे की विशेषज्ञता का पूरी तरह से लाभ उठा रही हैं।

मारुति सुजुकी पहले से ही देश में एर्टिगा और इसके प्रीमियम सिबलिंग एक्सएल6 की बिक्री करती है, लेकिन टोयोटा के पास सबसे ज्यादा बिकने वाली इनोवा क्रिस्टा के नीचे कोई सस्ती एमपीवी नहीं है। हालांकि तीसरे जेनरेशन की इनोवा हाइक्रॉस/जेनिक्स x इंडोनेशिया में अगले महीने अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी और इसके 2023 की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है।

toyota taisorइसमें एक नया डिजाइन, इंटीरियर, मोनोकोक चेसिस और हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिलेगा और इसके भी अगले साल भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। दोनों ब्रांड मिडसाइज सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं और इस तरह कंपनियों के नए मॉडलों के आगमन को भी देखा जाएगा और सी-सेगमेंट एमपीवी को भी विकसित किया जायेगा।

दरअसल हाल ही में कंपनी द्वारा Taisor नाम का ट्रेडमार्क दायर किया गया है, जिससे इन अटकलों को और बल मिला है कि इस नाम का इस्तेमाल आगामी C-MPV के लिए किया जा सकता है। टोयोटा Taisor के भारत में इस वित्त वर्ष के अंत से पहले लॉन्च होने की अधिक संभावना है और यह कथित तौर पर मारूति सुजुकी को पेश किया जाने वाला पहला क्रॉस-बैज टोयोटा वाहन होगा।

2021-Toyota-Sienna-hybrid-rear-angleहालाँकि अभी इसकी पहचान अज्ञात है, लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि टोयोटा Taisor इनोवा क्रिस्टा से नीचे होगी और किआ कैरेंस से मुकाबला करेगी। इस प्रकार यह मारुति सुजुकी के मौजूदा 1.5-लीटर चार-सिलेंडर K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। वहीं हायराइडर के 1.5-लीटर Atkinson Cycle TNGA मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल का उपयोग किया जाएगा या नहीं यह अभी तक अज्ञात है। कंपनी 2023 ऑटो एक्सपो में इस नए मॉडल को शोकेस भी कर सकती है।