टोयोटा हाइरायडर होगा क्रेटा प्रतिद्वंदी D22 SUV का नाम, कीमत 9.99 लाख से?

toyota-yaris-cross-2020-2

टोयोटा हाइरायडर का मुकाबला लॉन्च होने पर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों से होगा और यह ब्रांड के DNGA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने हाल ही में भारत में कुछ नामों का ट्रेडमार्क किया है, जिसमें एक हाइरायडर है और दूसरा नाम इनोवा हाइक्रॉस (संभवतः हाइब्रिड) है। यहाँ हाइरायडर नाम के इस्तेमाल की सबसे ज्यादा उम्मीद टोयोटा की आगामी मिडसाइज़ एसयूवी के लिए है। वहीं इनोवा हाइक्रॉस नाम का इस्तेमाल इनोवा क्रिस्टा के लिए किया जा सकता है।

भारत में इन दोनों कारों को इस साल के अंत तक लॉन्च किए जानें की उम्मीद है। टोयोटा ने फिलहाल अपनी आगामी मिड-साइज एसयूवी को D22 कोडनाम दिया है, जो कि DNGA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह प्लेटफार्म मॉड्यूलर TNGA का कम लागत वाला वर्जन है और इसे भारत में मारुति सुजुकी के सहयोग से विकसित किया जा रहा है।

माना जा रहा है कि इसका परीक्षण अब अपने अंतिम चरण में है और इसे इस साल के त्योहारी सीजन तक लॉन्च किए जानें की उम्मीद है। खबरों की मानें तो टोयोटा हाइरायडर और मारूति सुजुकी YFG को कर्नाटक के बिदादी में टोयोटा की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से रोल आउट किया जाएगा। दोनों पाँच सीटों वाली कारों में काफी समानताएं होंगी, हालाँकि इनका डिजाइन काफी अलग होगा।

2022-Toyota-Corolla-Cross

भारत में लॉन्च होने पर इनका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फ़क्सवैगन तैगुन, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स और एमजी एस्टर जैसी कारों से होगा। टोयोटा हाइरायडर के टेस्टिंग प्रोपोटाइप से पता चलता है कि इसका डिजाइन टोयोटा एसयूवी की नई कारों के अनुरूप होगा और यह RAV4 और कोरोला क्रॉस से प्रेरित होगा। इसमें स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर और स्पोर्टी फॉग लैंप हाउसिंग उपलब्ध होंगे, जबकि स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च RAV4 के समान दिखता है।

इंटीरियर में इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा, एचयूडी जैसी सुविधाए मिलने की उम्मीद है, जबकि डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल डिज़ाइन विदेशों में बेचे जाने वाले कोरोला क्रॉस की तरह हो सकता है।

वही इसे पावर देने के लिए 1.5-लीटर, माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, हाइब्रिड (पेट्रोल-इलेक्ट्रिक) पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है, जो इसे ज्यादा माइलेज देने में सक्षम बनाएगी और इसकी कीमत दस लाख रूपए से शुरू हो सकती है| कंपनी भारत में मारूति सियाज के रिबैज वर्जन टोयोटा बेल्टा, एर्टिगा के रिबैज वर्जन रूमियन और नई जेनरेशन लैंड क्रूजर को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।