भारत में टोयोटा यारिस का उत्पादन हुआ बंद, 2022 में लॉन्च होगा नया मॉडल

toyota-yaris-dual-tone-variant

टोयोटा ने अपनी उत्पाद रणनीति के तहत भारत में टोयोटा यारिस के उत्पादन को बंद करने की घोषणा की है, लेकिन इसकी जगह पर एक नई कार को 2022 में लॉन्च किया जाएगा

जापान की मशहूर कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने साल 1997 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और देश में अपनी उपस्थिति के लगभग दो दशक के बाद मिड साइज सेडान सेगमेंट में यारिस के साथ प्रवेश किया था। वास्तव में टोयोटा ने साल 2018 में अपनी सेडान यारिस को लॉन्च किया था। हालांकि देश में इस कार को वह सफलता नहीं मिल पाई, जो कि इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर को मिला है।

लिहाजा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अब भारत में यारिस सेडान के उत्पादन को बंद करने घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि यारिस का उत्पादन भारत में 27 सितंबर 2021 से यानि आज से ही बंद कर दिया गया है। इस तरह अब यह सेडान भारतीय खरीददारों के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। कंपनी ने कहा है कि वह यह कदम अपनी नई उत्पाद रणनीति के रूप में उठा रही है।

टोयोटा ने अपने बयान में कहा है कि यह कदम टोयोटा की उत्पाद रणनीति का हिस्सा है, जो उन्नत प्रौद्योगिकियों और उत्पाद पेशकशों के माध्यम से ग्राहकों की लगातार विकसित होने वाली जरूरतों को पूरा करना जारी रखता है। यारिस हर मायने में एक टॉप क्लास मल्टीपरपरज सेडान है और भारत में अपने पदार्पण के बाद से टोयोटा के क्यूडीआर दर्शन पर निर्मित इस कार ने अपनी शानदार स्टाइल व डिजाइन, प्रमुख विशेषताओं और कम रखरखाव लागत के कारण लोगों के बीच पसंद की गई है।toyota yaris-2कंपनी ने आगे कहा कि हम अपने सभी खरीददारों को उनके समर्थन और ब्रांड पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देते हैं और खरीददारों को अन्य मौजूदा पेशकशों के साथ सेवा देना जारी रखना चाहते हैं। कंपनी ने अपने इस बयान के साथ यह भी स्पष्ट किया कि वह इस सेडान की जगह पर एक नई कार लॉन्च करेगी, जिसे 2022 में लाने की तैयारी चल रही है।

हालांकि कंपनी ने यह घोषणा नहीं की है कि 2022 में वास्तव में यारिस की जगह पर कौन सी कार लॉन्च की जाएगी, लेकिन खबरों की मानें तो टोयोटा के साथ रणनीतिक साझेदारी के तहत मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट में टोयोटा बेल्टा का उत्पादन शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि यारिस की जगह पर भारत में टोयोटा बेल्टा को लॉन्च किया जाएगा, जो कि मूलरूप से मारूति सुजुकी सियाज का ही रिबैज वर्जन है।

toyota yarisमारूति की अन्य रिबैज कारों की तरह इस कार के भी एक्सटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, जबकि यह सियाज़ की तरह स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के रूप में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, सेमी-डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स के साथ लैस होगी। आगामी बेल्टा सियाज की तरह 1.5-लीटर चार-सिलेंडर K15B पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो कि 104.7 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल है।

दूसरी ओर मौजूदा टोयोटा यारिस 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 108 पीएस की पावर और 140 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यारिस के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। यह गाड़ी जे, जी, वी, वीएक्स के साथ चार वेरिएंट में पेश की जाती थी, जिसकी कीमत 9.16 लाख रुपए से लेकर 14.60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक थी।