भारत में टोयोटा यारिस हैचबैक टेस्टिंग के दौरान फिर से आई नजर

toyota-yaris-hatchback-front

दाहिने हाथ से चलने वाली टोयोटा यारिस हैचबैक को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इस बार इसका इंटीरियर भी दिखाई दिया है

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर वर्तमान में अपने भारतीय मॉडल लाइन-अप में फेरबदल कर रही है और हाल ही में ब्रांड ने अपनी यारिस सेडान को बंद कर दिया है। भारत में टोयोटा यारिस सेडान की जगह मारुति सुजुकी का रीबैज वर्जन लेगी, जिसे बेल्टा के नाम लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में टोयोटा यारिस हैचबैक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

हालांकि यारिस हैचबैक के भारत में अभी तक लॉन्च को लेकर टोयोटा ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह हैचबैक पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर है। इसलिए अटकलें है कि इस हैचबैक को भारत में कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में टोयोटा ग्लैंजा के ऊपर रखा जा सकता है। ग्लैंजा भी वास्तव में मारूति सुजुकी बलेनो का रीबैज वर्जन है।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई टोयोटा यारिस हैचबैक को बिना किसी कवर के देखा गया है और इसमें कर्नाटक का परीक्षण पंजीकरण प्लेट है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट कर्नाटक में है। देखने में यारिस काफी स्पोर्टी लगती है और कवर नहीं होने के कारण कार के डिज़ाइन डीएनए का स्पष्ट तौर पर पता चलता है।toyota-yaris-hatchback-rearइसमें स्लीक हेडलैंप और बोनट के साथ स्पोर्टी डीआरएल मिलते हैं, जो हेडलैम्प्स के साथ काफी अच्छी लगती हैं। कार के पिछले हिस्से में एल आकार के टेल लैंप हैं। इसमें रूफ पर शार्क फिन एंटीना और रियर वाइपर सहित अन्य स्पोर्टी एलिमेंट है। टोयोटा इस कार की टेस्टिंग स्टील रिम्स के साथ कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में टोयोटा यारिस हैचबैक को जीए-बी प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है और इसे भारत में सीबीयू यूनिट के रूप में पेश किया जा सकता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यारिस हैचबैक तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश की जाती है, जिसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल है। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल के साथ-साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है।toyota-yaris-hatchback-interiorबता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब टोयोटा भारतीय बाजार में यारिस हैचबैक का परीक्षण कर रही है। इसके पहले भी इस हैचबैक को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस तरह अगर टोयोटा नई यारिस हैचबैक लाने की योजना बना रही है, तो इसे सीबीयू रूट के माध्यम से लाया जाएगा। यारिस हैचबैक के इंटीरियर में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, ब्लैक केबिन थीम, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, बॉडी-हगिंग सीटों के साथ फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप आदि देखे जा सकते हैं।