टोयोटा फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है और यह एसयूवी की रेंज में नया टॉप-स्पेक वेरिएंट है
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने चुपचाप फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट 4×4 को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 48.43 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी है और यह डीलरशिप पर पहुँचना शुरू हो गई है। टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट को पूरी तरह से लोडेड GR-S 2.8L 4X4 AT ट्रिम में उपलब्ध कराया गया है और यह लेजेंडर 4×4 एटी के ऊपर स्थित है।
लेजेंडर 4×4 ऑटोमैटिक की तुलना में यह 3.80 लाख रूपए ज्यादा महंगा है। जापानी निर्माता ने पिछले साल की शुरुआत में फेसलिफ्टेड फॉर्च्यूनर को पेश किया था और लेजेंडर 4×2 वेरिएंट को भी लाइनअप में जोड़ा गया था। 2021 के अंत में लीजेंडर 4×4 की शुरुआत के साथ इसकी सीमा का और विस्तार किया गया था और अब जीआर स्पोर्ट कई अपडेट के साथ पोर्टफोलियो में शामिल हो गया है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट में रेगुलर मॉडल की तुलना में कुल 10 कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। फ्रंट में एक नया पियानो ब्लैक फिनिश्ड फ्रंट ग्रिल और इंसर्ट्स शामिल हैं, जबकि फॉग लैंप बेजल्स, फ्रंट बम्पर, रियर बम्पर और स्पॉइलर लीजेंडर के समान हैं और इसके निचले हिस्से पर जीआर स्पोर्ट बैज लगा हुआ है। यह वेरिएंट जीआर लोगो वाले रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ आता है। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर वेरिएंट को पर्ल व्हाइट और एटिट्यूड ब्लैक के साथ दो कलर विकल्प में पेश किया गया है। वहीं केबिन में लेदर सीटों के साथ इंटीरियर स्पोर्टियर दिखता है और इसमें रेड स्ट्रिचिंग की गई है। इसके हेडरेस्ट और स्टीयरिंग व्हील पर भी GR लोगो मिलता है, जबकि सेंटर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट पैनल में अलग-अलग ट्रिम फिनिश है।
इसके स्टैंडर्ड फीचर किट में जेस्चर-कंट्रोल्ड टेलगेट, नए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल ऑडियो सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल हैं। इसे 7 एयरबैग सहित कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। कंपनी ने इसके सस्पेंशन सेटअप को भी ट्यून किया है।
भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर रेंज को 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन (164 बीएचपी की पावर और 245 एनएम का टॉर्क) और 2.8-लीटर डीजल इंजन (201 बीएचपी की पावर और 420 एनएम का टॉर्क) के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल है। हालाँकि नए फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट को केवल 2.8-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है।