टोयोटा भारत में लॉन्च करेगी 7 नई कारें – नई अर्बन क्रूजर से लैंड क्रूजर 300 तक

new innova crysta rendering
Pic Source : SRK DESIGN

टोयोटा अगले कुछ सालों में भारत में कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है और हमने यहाँ उन 7 नई कारों को सूचीबद्ध किया है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के पास भारतीय बाजार के लिए कई नए उत्पादों की सूची है। इस जापानी कार दिग्गज ने अपनी रीबैज वाली मारुति कारों और अपनी प्रीमियम कारों की बदौलत भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया हासिल की है, जबकि अब कंपनी भारत में अपनी लाइनअप का विस्तार करने व बिक्री को बढ़ाने के लिए कुछ और नई कारों को पेश करने की योजना बना रही है।इनमें से कुछ वाहन आने वाले महीनो में आने वाले हैं और अन्य कुछ साल बाद आएंगे। यहाँ हमने सभी आगामी टोयोटा कारों को सूचीबद्ध किया है।

1. नई जेनरेशन टोयोटा अर्बन क्रूजर

मारुति सुजुकी अपनी विटारा ब्रेजा के नए जेनरेशन पर कार्य कर रही है, जिसे अगले महीने भारत में लॉन्त किया जा सकता है। चूंकि टोयोटा की अर्बन क्रूजर मूलतः विटारा ब्रेज़ा का रिबैज वर्जन है, इसलिए इसे भी नया जेनरेशन मिलने की पूरी उम्मीद है। उम्मीद है कि टोयोटा अर्बन क्रूजर को नई ब्रेजा के बाद लॉन्च किया जाएगा और इसमें मूल कार के मुकाबले थोड़ा परिवर्तन होगा।maruti new brezza spied

2. टोयोटा D22 मिड-साइज एसयूवी

टोयोटा और मारुति संयुक्त रूप से भारतीय बाजार के लिए एक नई सी-सेगमेंट एसयूवी को विकसित कर रहे हैं, जिसके इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस नए मॉडल को दो पेट्रोल इंजन विकल्प मिल सकते हैं, जिसमें पहला माइल्ड-हाइब्रिड  और दूसरा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ होगा। इसे नए जमाने की सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

3. नई जेनरेशन टोयोटा लैंड क्रूजर

खबरों की मानें तो नई जेनरेशन टोयोटा लैंड क्रूजर (300 सीरीज) को इस साल भारत में अगस्त के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्टों से पता चलता है कि सीमित संख्या में सीबीयू आयात मार्ग के माध्यम से आने वाली एसयूवी को 2022 के लिए पूरी तरह से बुक किया जा चुका है। इसकी कीमत टोयोटा की मौजूदा कारों के मुकाबले काफी ज्यादा होगी।

toyota LC300-3

4. नई जेनरेशन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

जापानी कार दिग्गज अपनी बेहद लोकप्रिय एमपीवी इनोवा क्रिस्टा के नए जेनरेशन वर्जन पर भी काम कर रही है। नया वर्जन लैडर-फ्रेम आर्किटेक्चर की बजाय मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जिसके परिणामस्वरूप इसमें बेहतर सवारी और हैंडलिंग के साथ-साथ ज्यादा बेहतर केबिन स्पेस होगा। अटकलों की मानें तो नई इनोवा क्रिस्टा को हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प भी मिलेगा।

5. टोयोटा बेल्टा

टोयोटा द्वारा भारतीय बाजार में अपनी रीबैज्ड मारुति कार लाइनअप का विस्तार करने की भी उम्मीद है। निर्माता जल्द ही एक मारूति सुजुकी सियाज पर आधारित एक नई सेडान को पेश करेगी, जिसका नाम ‘बेल्टा’ होने की संभावना है। टोयोटा बेल्टा में सियाज के समान ही इंजन-ट्रांसमिशन विकल्प होंगे, लेकिन स्टाइल में कुछ अंतर होंगे।

Toyota-Belta

6. टोयोटा रुमियन

उम्मीद है कि टोयोटा भारत में रुमियन नाम से मारुति सुजुकी एर्टिगा के भी रीबैज वर्जन को लॉन्च कर सकती है। टोयोटा रुमियन का डिज़ाइन एर्टिगा जैसा ही होगा, लेकिन इसकी स्टाइल में कुछ अंतर होगा। हालाँकि पावरट्रेन विकल्प (पेट्रोल और सीएनजी) दोनों एमपीवी में समान होगा, जबकि इसे फीचर्स भी समान मिलेंगे।Toyota rumion mpv-2

7. नई इलेक्ट्रिक एसयूवी

टोयोटा और मारुति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को विकसित करने का कार्य कर रही हैं। इस नए मॉडल को साल 2025 तक पेश किये जाने की उम्मीद है। अटकलों की मानें तो आगामी मारुति-टोयोटा ईवी में एक बार चार्ज होने पर लगभग 400 किमी की ड्राइविंग रेंज होगी और इसकी लंबाई 4.3 मीटर से थोड़ी कम होगी।