टोयोटा 1 अक्टूबर से अपनी कारों की कीमतों में करेगी 2 फीसदी तक की वृद्धि

toyota fortuner

टोयोटा आगामी 1 अक्टूबर से वेलफायर को छोड़कर इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर, अर्बन क्रूजर, टोयोटा ग्लैंजा सहित सभी वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी तक की वृद्धि करेगी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने 27 सितंबर 2021 से अपने नए उत्पाद रणनीति के तहत अपनी मिड साइज सेडान यारिस के उत्पादन को भारत के लिए बंद करने की घोषणा की है। कंपनी इस सेडान की जगह पर देश में 2022 में एक नई कार को लॉन्च करेगी, जो कि टोयोटा बेल्टा हो सकती है। खबरों की मानें टोयोटा बेल्टा का उत्पादन मारूति सुजुकी के मानेसर प्लांट में शुरू हो गया है, जो कि मूलरूप से मारूति सुजुकी सियाज सेडान का रिबैज वर्जन है।

टोयोटा ने अब इनपुट लागतों का हवाला देते हुए अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में 1 अक्टूबर से वृद्धि करने की घोषणा की है। हालांकि ये कीमतें किस मॉडल के लिए कितना होगा। इसकी जानकारी अभी नहीं आई है, लेकिन यह करीब 2 प्रतिशत तक की होगी। कंपनी इस कवायद से इनपुट लागतों में हो रही वृद्धि की वजह से हो रहे घाटे की भरपाई करने का प्रयास करेगी।

वर्तमान में भारत में जापानी कंपनी टोयोटा मोटर्स, किर्लोस्कर समूह के साथ अपनी साझेदारी में कारोबार का संचालन करती है और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा अर्बन क्रूजर, टोयोटा ग्लैंजा, कैमरी और वेलफायर सहित कई वाहनों की बिक्री करती है। खबरों की मानें तो 1 अक्टूबर से होने जा रही वृद्धि से वेलफायर को छोड़कर सभी मॉडल प्रभावित होंगे।

Toyota-Innova-Crysta-4.jpgटीकेएम ने अपने एक बयान में कहा है कि वह 1 अक्टूबर, 2021 से अपने मॉडलों की कीमतों में बदलाव करेगी, क्योंकि इनपुट लागतों में वृद्धि को देखते हुए आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए यह बढ़ोतरी जरूरी हो गई है। हालांकि हम हमारे मूल्यवान खरीददारों पर प्रभाव को देखते हुए ओवरआल कीमत की वृद्धि को कम करने का फैसला लिया है, जो कि केवल 2 फीसदी होगी।

टोयोटा ने आगे कहा है कि पिछले एक साल में स्टील और कीमती धातुओं जैसी विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में क्रमिक वृद्धि हुई है। इससे वाहन निर्माताओं के लिए इनपुट लागतों में वृद्धि हुई है। इसके कारण केवल टोयोटा ही नहीं बल्कि कई कार और दोपहिया निर्माता कंपनियां अपने मॉडलों की कीमतों में वृद्धि करने का ऐलान कर चुकी हैं। टोयोटा  8 अक्टूबर को अपने फॉर्च्यूनर लिजेंडर 4×4 वेरिएंट को भी पेश करने जा रही है।

Toyota Urban Cruiser-2बता दें टोयोटा के अलावा टाटा मोटर्स ने 1 अक्टूबर से अपने वाणिज्यिक वाहन रेंज की कीमतों में लगभग 2 प्रतिशत की वृद्धि करने जा रही है, जबकि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में अपनी सेलेरियो को छोड़कर पूरे उत्पाद रेंज की कीमतों में 1.9 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। इसके अलावा महिन्द्रा अपने बोलेरो, स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों की कीमतों वृद्धि कर चुकी है।