टोयोटा जनवरी 2022 से बढ़ाएगी फॉर्च्यूनर, इनोवा क्रिस्टा सहित सभी कारों की कीमतें

Toyota-Innova-Crysta-3.jpg

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 1 जनवरी, 2022 से अपनी कारों के लिए मूल्य संशोधन की घोषणा की है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार को 1 जनवरी 2022 से भारत में पेश किए गए अपने सभी कार मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिसमें सबसे प्रमुख रूप से ब्रांड की बेस्टसेलर कारें फॉर्च्यूनर एसयूवी और इनोवा क्रिस्टा भी शामिल हैं। टोयोटा यह वृद्धि इनुपट लागतों में वृद्धि के कारण कर रही है।

टोयोटा ने इस बारे में कहा है कि कीमत में बदलाव की आवश्यकता कच्चे माल सहित इनपुट लागत में निरंतर वृद्धि’ के कारण हुई है। कंपनी ने आगे कहा कि उसने यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए हैं कि लागत में वृद्धि का प्रभाव उसके ग्राहकों पर जितना कम हो सके उतना ही पड़े।

वृद्धि की घोषणा के बाद टोयोटा अब उन वाहन निर्माता कंपनियों में से शामिल हो गई है, जो अपने मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। वास्तव में इन दिनों इनपुट लागतों की बढ़ती कीमतों और सेमीकंडक्टर चिप की वैश्विक कमी के कारण कई ब्रांडों के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरी है।Toyota-Urban-Cruiser-8.jpgइतना ही नहीं हाल के महीनों में कई नए कारें लॉन्च हुई हैं कईयों के फेसलिफ्ट वर्जन को भी पेश किया गया है, लेकिन सेमीकंडक्टर चिप की वैश्विक कमी के कारण इनकी वेटिंग लिस्ट में कई महीनों तक बढ़ गई है। यह समस्या विशेष रूप से ज्यादा मांग वाले वाहनों के साथ ज्यादा बढ़ गई है।

हालाँकि टोयोटा इंडिया के साथ अच्छी बात यही रही कि उसकी बिक्री अन्य निर्माताओं की तरह प्रभावित नहीं हुई है। टोयोटा ने नवंबर 2021 में कुल मिलाकर 13,002 यूनिट कारें की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने यानि नवंबर 2020 में बेची गई 8,508 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 53 प्रतिशत की वृद्धि है।toyota fortunerऐसे दौर में जब सेमीकंडक्टर की कमी के कारण कई निर्माता अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज कर रहे हैं वहीं टोयोटा की यह बिक्री उल्लेखनीय है। वर्तमान में टोयोटा देश में फॉर्च्यूनर, इनोवा क्रिस्टा, ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, कैमरी और वेलफायर की बिक्री करती है। कंपनी अगले साल अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना साथ लेकर चल रही है, जिसके तहत देश में एक नई सेडान व एक नई एमपीवी के साथ-साथ एक नई मिड साइज एसयूवी को भी लॉन्च किया जाएगा।