टोयोटा 2023 ऑटो एक्सपो में लाएगी GR कोरोला हैचबैक, पावर में फॉर्च्यूनर भी है पीछे

toyota GR corolla hatchback-2

टोयोटा GR कोरोला हैचबैक 1.6-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 304 एचपी की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ग्रेटर नोएडा में 2023 ऑटो एक्सपो में GR कोरोला हैचबैक को प्रदर्शित करेगी। इसके साथ ही कंपनी इस मोटरिंग शो में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और लैंड क्रूजर 300 सहित कई नए मॉडलों की एक सीरीज का प्रदर्शन करेगी। टोयोटा जीआर कोरोला वैश्विक कोरोला हैचबैक पर आधारित है, जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अपडेट किए गए हैं।

इस तरह टोयोटा GR कोरोला भारत में प्रदर्शित होने वाला पहला गाजू रेसिंग (GR) मॉडल बन जाएगा और यह 1.6-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 304 एचपी की अधिकतम पावर और 370 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस पावरट्रेन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो चारों व्हील को पावर ट्रांसफर करता है।

बता दें कि स्टैंडर्ड कोरोला की तुलना में इसमें कई ध्यान देने योग्य मैकेनिकल अपडेट भी मिलते हैं और इसमें एक नया कूलिंग सिस्टम, बड़ा एग्जॉस्ट वाल्व, नया इनटेक पोर्ट और ट्रिपल एग्जॉस्ट यूनिट है। इसके ओवरआल एयरोडायनामिक को बेहतर बनाने के लिए संबंधित अपडेट किया गया है। ट्रांसमिशन रेव-मैचिंग सिस्टम के साथ-साथ स्मूथ और अधिक रिस्पॉन्सिव गियर शिफ्ट के लिए आता है।

toyota GR corolla hatchback

एक्सटीरियर की बात करें तो टोयोटा जीआर कोरोला में ज्यादा प्रमुख फ्रंट ग्रिल, बड़ा एयर इनलेट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, स्पोर्टी रियर डिफ्यूज़र और प्रत्येक व्हील पर रेड ब्रेक कैलीपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स का एक सेट है। इसके अन्य हाइलाइट्स में ब्लैक फिनिश्ड शार्क फिन एंटीना, फ्रंट में जीआर बैजिंग, स्कल्प्टेड बूटलिड, बूमरैंग-शेप्ड एलईडी टेल लैंप्स, साइड स्कर्ट्स, स्लीक हेडलैंप्स और मस्कुलर बोनट स्ट्रक्चर आदि हैं।

वहीं केबिन की बात करें तो सीटों पर GR बैज फिनिश और एल्युमिनियम पैडल, लेदर जीआर स्टीयरिंग व्हील सहित कई अपडेट शामिल हैं। इस कार को मॉड्यूलर TNGA प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, लेकिन गाज़ू रेसिंग द्वारा विकसित ज्यादा टफ बॉडी के साथ इसका कुल वजन 1,474 किलो है और बेहतर प्रदर्शन विशेषताओं के साथ यह रेग्यूलर कोरोला की तुलना में हल्की है।

corolla gr hatch

जापानी निर्माता प्रदर्शन मॉडल के लिए ग्राहकों की रुचि बढ़ाने के लिए और प्रदर्शन के लिए प्रतीक्षा कर रहे अन्य मॉडलों के लिए प्रदर्शनी का उपयोग करेगा। इसके साथ पीएचईवी, एफसीईवी, फ्लेक्स फ्यूल हाइब्रिड, प्योर ईवी, हाइड्रोजन और स्ट्रांग हाइब्रिड मॉडल होंगे। कंपनी ने हाल ही में देश में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 18.30 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।