टोयोटा भारतीय बाजार के लिए कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिनमें एसयूवी और एमपीवी दोनों शामिल हैं और इन्हें रणनीतिक तरीके से लॉन्च किया जाएगा
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (टीकेएम) ने हाल ही में भारतीय बाजार में इनोवा क्रिस्टा डीजल को फिर से पेश किया है। इस एमपीवी को कंपनी की अपनी नई पेशकश इनोवा हाइक्रॉस के साथ बेचा जाता है। ब्रांड के भविष्य की योजनाओं की बात करें तो जापानी कार निर्माता अपने पोर्टफोलियो में कई नए वाहनों को पेश करेगी। आइए भारत में टोयोटा के 5 आगामी कारों पर नजर डालते हैं।
1. टोयोटा कूप एसयूवी
टोयोटा के पोर्टफोलियो में शामिल होने वाला पहला वाहन मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित नई कूप एसयूवी होगी। यह कार अपने पावरट्रेन और फीचर्स भी फ्रोंक्स के साथ साझा करेगी। हालाँकि इस क्रॉसओवर में फ्रोंक्स से अलग करने के लिए डिजाइन में कुछ बदलाव किया जाएगा, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेची जा रही यारिस से प्रेरित होगा। इसे भारत में 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
2. नई जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर
भारत में सबसे लोकप्रिय एसयूवी फॉर्च्यूनर को नया जेनरेशन मिलेगा और यह TNGA-F प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसे माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ नया 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलेगा और इसका डिजाइन बिल्कुल नया होगा, हालांकि बॉक्सी स्टाइल पैकेज का हिस्सा बना रहेगा। इस एसयूवी के 2024 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने की उम्मीद है।
3. टोयोटा रूमियन
टोयोटा रूमियन मारूति एर्टिगा एमपीवी का रिबैज वर्जन है और इसे दक्षिण अफ्रीका में बेचा जाता है। इस तरह यह बैज-इंजीनियर्ड वाहन के अलावा और कुछ नहीं होगा। हालांकि बाहरी डिजाइन में पर्याप्त बदलाव किए जाएंगे, लेकिन पावरट्रेन विकल्प एर्टिगा के समान ही रहेंगे और सीएनजी भी एक विकल्प के रूप में पेश की जाएगी। अगर सब कुछ सही रहा तो यह 2023 की दूसरी छमाही तक भारत में डेब्यू करेगी।
4. नई टोयोटा 7-सीटर एसयूवी
अर्बन क्रूजर हाइराइडर के बाद टोयोटा एक और वाहन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसका मुकाबला महिंद्रा XUV700 और टाटा सफारी जैसी कारों से होगा। यह कार TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो विदेशों में बेचे जाने वाले कोरोला क्रॉस को भी आधार देता है। यह कार अपने पावरट्रेन को इनोवा हाइक्रॉस के साथ साझा करेगी। इसका मतलब है कि 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2.0-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन इस 7-सीटर एसयूवी को पावर देगा।
5. टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी
टोयोटा मारुति सुजुकी का जाइंट वेंचर अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए एक नई ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रहा है। इसी स्पेक मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यह 27PL इलेक्ट्रिक-ओनली स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 60kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक होगा, जो 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज के साथ आएगा। डायमेंशन के मामले में इसमें 2.7 मीटर का व्हीलबेस होगा और SUV को AWD सिस्टम का विकल्प मिल सकता है।