टोयोटा भारतीय बाजार में अगले साल तक लाएगी 3 नई एसयूवी

7-Seater-Toyota-Corolla-Cross-1

टोयोटा कूप एसयूवी को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है और यह मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का रिबैज वर्जन होगा

भारत में लगातार बढ़ रहे ऑटोमोबाइल उद्योग में जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा चार चांद लगाने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि टोयोटा अगले एक साल के अंदर भारत में तीन नई एसयूवी लॉन्च करेगी। साथ ही कंपनी मारुति सुजुकी एर्टिगा का एक रिबैज वर्जन भी लॉन्च कर सकती है। आइए इन तीनों एसयूवी के बारे में जान लेते हैं।

1. टोयोटा एसयूवी कूप

टोयोटा एसयूवी कूप को Taisor, Raize या Raize Space नाम दिया जा सकता है। कंपनी ने इन तीनों नामों को भारत में ट्रेडमार्क किया है। उम्मीद है कि ये कार मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रिबैज वर्जन होगा और इसे हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर डेवलप किए जाने की उम्मीद है। डिजाइन के मामले में यह ग्लोबल यारिस क्रॉस से काफी प्रभावित हो सकती है। टोयोटा अपनी इस कूप एसयूवी में 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन देगी, जो 90 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करेगा। वहीं इसे 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन भी दिए जाने की उम्मीद है, जो 100 पीएस की पावर और 148 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो शामिल होगा

2. 7-सीटर टोयोटा कोरोला क्रॉस

Render Source: Design AG

ग्लोबल मार्केट में मौजूद टोयोटा कोरोला क्रॉस को भारत के लिए व्हीलबेस को बढ़ाकर एक बड़े केबिन और तीसरी पंक्ति को समायोजित किया जा सकता है। उम्मीद है कि कंपनी इसे पोर्टफोलियो में हाईराईडर से ऊपर रखेगी और ये इनोवा हाइक्रॉस के समान टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। संभावना है कि भारत में इसे 2.0 लीटर NA पेट्रोल और 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने बाद टोयोटा की ये एसयूवी XUV700, अलकाज़ार और सफारी जैसी कारों को टक्कर देगी।

3. नई जेनेरशन टोयोटा फॉर्च्यूनर

tacoma pickup truck concept

भारत में टोयोटा की इस एसयूवी की गजब फैन-फॉलोइंग है। लोग काफी समय से टोयोटा फॉर्च्यूनर में बदलाव देखने को बेताब हैं। नई पीढ़ी की टोयोटा फॉर्च्यूनर वर्तमान में विकास के अधीन है और यह एक नए डिजाइन के साथ पेश की जा सकती है। ये एसयूवी नए डिजाइन पर आधारित होगी जो आगामी टैकोमा पिकअप ट्रक में भी पाई जा सकती है। इसे अपडेटेड लैडर फ्रेम चेसिस पर विकसित किया जाएगा। कंपनी इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता को और बढ़ाने के लिए इसमें कई यांत्रिक संशोधन भी कर सकती है। अगले साल इसकी वैश्विक शुरुआत होने की उम्मीद है और भारत में इसके 2024 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है।