अगले साल टोयोटा लाएगी 3 कारें, जिनका बेसब्री से किया जा रहा है इंतजार

Toyota Compact Cross-2

टोयोटा अगले महीने भारत में इनोवा हाईक्रॉस को लॉन्च करेगी, जबकि इसके बाद अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा और मारूति YTB पर आधारित एक नई क्रॉसओवर हो सकती है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने इंडोनेशिया में अपनी वैश्विक शुरुआत के बाद 25 नवंबर को भारत में इनोवा हाईक्रॉस का डेब्यू किया था। इनोवा नेमप्लेट की लोकप्रियता और इसमें होने वाले बदलावों को देखते हुए नई जेनरेशन वाली इस प्रीमियम एमपीवी की चर्चा पहले से ही हो रही है। भारत में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को जी, जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ऑप्शनल) के साथ कुल 5 वेरिएंट में बेचा जाएगा।

इस एमपीवी की बिक्री भारत में मौजूदा इनोवा के साथ की जाएगी और यह इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा प्रीमियम होगी। यह हाइब्रिडाइज्ड एमपीवी 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी। कंपनी इनोवा क्रिस्टा को भी 2023 में अपडेटेड अवतार दे सकती है और इसे सीएनजी पावरट्रेन भी मिल सकता है।

इस जापानी ऑटो प्रमुख ने यह भी पुष्टि की है कि डीजल वर्जन के लिए बुकिंग भी डीलरशिप पर फिर से शुरू हो जाएगी और यह निश्चित रूप से खरीददारों के विभिन्न सेटों से संबंधित एक विस्तृत इनोवा पोर्टफोलियो की पेशकश करने में मदद करेगी। इनोवा हाइक्रॉस जी और जीएक्स ट्रिम्स को 2.0-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जायेगा, जो 172 एचपी की पावर विकसित करता है।

toyota innova hycross-11वहीं दूसरी ओर VX, ZX और ZX (O) ट्रिम्स को केवल 2.0-लीटर चार-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल TNGA पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाएगा, जो एक स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम और एक इलेक्ट्रिक मोटर व बैटरी पैक के साथ मिलकर काम करता है। पहले यूनिट को CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा, जबकि बाद वाले को e-CVT मिलेगा। भारत में इनोवा हाइक्रॉस की कीमत 22 लाख रूपए से लेकर 30 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

टोयोटा की यह एमपीवी ब्रांड के वैश्विक एसयूवी से प्रेरित है और यह फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-पैन सनरूफ, मिड रो कैप्टन सीटों के लिए ओटोमन फ़ंक्शन, इलेक्ट्रिक टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, छह एयरबैग, टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0 सूट सुरक्षा जैसी प्रीमियम सुविधाओं से भरी हुई है।

innova hycross-6खबरों की मानें तो इनोवा हाइक्रॉस की कीमतों की घोषणा जनवरी 2023 में की जाएगी और अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा आने वाले महीनों में भारत में लॉन्च होगी। इसके अलावा टोयोटा अगले साल की दूसरी छमाही में मारुति सुजुकी वाईटीबी-आधारित कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर भी पेश कर सकती है। इसके यारिस क्रॉस से डिजाइन प्रेरणा लेते हुए अब बंद हो चुके अर्बन क्रूजर के स्थान को भरने की संभावना है।