Toyota Vellfire और Camry की कीमतों में 4 लाख तक की हुई वृद्धि

Toyota Vellfire

भारत में टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज वी क्लास (Mercedes-Benz V Class) जबकि टोयोटा कैमरी (Toyota Camry) का मुकाबला स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) से है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने अपने प्रीमियम वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है। इस तरह भारत में कंपनी की लक्जरी एमपीवी टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) और टोयोटा कैमरी (Toyota Camry) की कीमतों में वृद्धि हुई है। कंपनी ने इन बढ़ी हुई कीमतों को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। कीमतों में वृद्धि का कारण विनिमय दरों में हुई वृद्धि है।

वेबसाइट के मुताबिक Vellfire की कीमत में 4 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि Camry की कीमत में 1.14 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ये कीमतें जुलाई 2020 से प्रभावी हैं। अब टोयोटा Vellfire की कीमत 83,000 लाख है, जबकि कैमरी की कीमत 39.02 लाख रुपये है। इसके पहले कैमरी की कीमत 37.88 लाख रुपये थी और वेलफायर को 79.5 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रूपए कि कीमत पर रिटेन किया जाता था।

कारों की बात करें तो कैमरी हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस है जिसमें 2.5-लीटर वाला चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है, जिसमें पेट्रोल इंजन 178 पीएस का मैक्सिमम पावर और 221 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 120 पीएस की मैक्सिमम पावर और 202 एनएम का टॉर्क आउटपुट देती है। कैमरी का जॉइंट पावर प्रोडक्शन 218 PS पर रेट किया गया है। यह सेडान स्टंडैर्ड के रूप में CVT गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल होती है। इसके अलावा, कार को तीन प्रीसेट ड्राइविंग मोड्स जैसे कि इको, नॉर्मल और पावर मिलते हैं।

Toyota Camry

इसके विपरीत वेलफायर में 2.5-लीटर वाले पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ है और 198 PS और 235 Nm पीक टॉर्क का प्रोडक्शन करता है। CVT ऑटो गियरबॉक्स की मदद से दोनों एक्सल को पॉवर भेजता है। दोनों ही कारों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कैमरी नेविगेशन के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, वेंटिलेशन फंक्शन वाली पावर्ड सीट, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल स्टीयरिंग कॉलम जैसे फीचर्स से लैस है और इसमें रियर सनब्लिंड, 3-ज़ोन ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल भी आता है।

दूसरी ओर वेलफायर को दूसरे रो में दो आलीशान वीआईपी सीटें मिली हैं, जो इस एमपीवी की सबसे बड़ी खासियत है। ये सीटें मेमोरी फंक्शन के साथ पावर-एडजस्टेबल हैं, जो हीटिंग और कूलिंग फंक्शन, लेग रेस्ट, फोल्ड-आउट टेबल और रिकलाईनेबल बैकरेस्ट के साथ आती हैं। इस एमपीवी के अन्य फीचर्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 13 इंच का रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन, 17 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, दो इलेक्ट्रिक सन रूफ, दूसरी और तीसरी पंक्तियों के लिए सन ब्लाइंड, एम्बिएंट लाइटिंग और 3-ज़ोन ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल शामिल हैं।