टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कीमत 7.73 लाख से शुरू

toyota-taisor-15.jpg

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर मारुति फ्रोंक्स का रीबैज संस्करण है और यह भारत में कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे किफायती एसयूवी है

पिछले कुछ दिनों में टीज़र जारी होने के बाद आज टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अर्बन क्रूज़र टैज़र के लॉन्च की घोषणा की है। स्थानीय बाजार में जापानी ब्रांड की सबसे किफायती एसयूवी की कीमत बेस E 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल के लिए 7.73 लाख रुपये है और यह S+ ऑटोमैटिक के लिए 9.52 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर का सीएनजी संस्करण भी पेश किया गया है।

वहीं 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल G वैरिएंट 10.55 लाख रुपये की कीमत में आता है और यह V ऑटोमैटिक डुअल टोन के लिए 13.03 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाता है। टोयोटा को मारुति सुजुकी के साथ अपनी साझेदारी का लाभ मिल रहा है क्योंकि ग्लैंज़ा और हाइराइडर हर महीने अच्छी मात्रा में बिक्री दर्ज कर रहे हैं और अब इसमें टैसर भी शामिल हो गई है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का बैज-इंजीनियर्ड संस्करण है और घरेलू पोर्टफोलियो में ग्लैंजा के ऊपर और अर्बन क्रूजर हाइराइडर के नीचे स्थित है। जैसा कि अपेक्षित था, 5-सीटर की कीमत फ्रोंक्स से थोड़ी अधिक है क्योंकि एंट्री-लेवल मॉडल लगभग 20,000 रूपए महंगा है, लेकिन टॉप-स्पेक टर्बो ट्रिम की कीमत समान है।

टोयोटा टैसर वैरिएंट  कीमत (एक्स-शोरूम), पैन इंडिया)
1. E MT 1.2L 7,73,500
2. E MT CNG 1.2L 8,71,500
3. S MT 1.2L 8,59,500
4. S AMT 1.2L 9,12,500
5. S+ MT 1.2L 8,99,500
6. S+ AMT 1.2L 9,52,500
7. G MT 1.0L 10,55,500
8. G AT 1.0L 11,95,500
9. V MT 1.0L 11,47,500
10. V AT 1.0L 12,87,500
11. V MT DT 1.0L 11.63,500
12. V AT DT 1.0L 13,03,500

toyota-taisor-17.jpg

टाटा पंच और हुंडई एक्सटर के अलावा इसका सीधा मुकाबला अपने डोनर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स से है, जबकि टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनो काईगर जैसे मॉडल समान मूल्य वर्ग में आते हैं। फ्रोंक्स की तुलना में इसके आयाम और प्रदर्शन संख्याएं समान हैं।

उपकरण सूची में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ नौ इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कई एयरबैग, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और भी बहुत कुछ शामिल है।

toyota-taisor-14.jpg

फीचर सूची फ्रोंक्स के समान है लेकिन बाहरी हिस्से को अपने दाता से अलग करने के लिए मामूली अपडेट प्राप्त हुए हैं। इसमें अर्बन क्रूजर हाइराइडर के समान नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट सिग्नेचर हैं। एलईडी डीआरएल में फ्रोंक्स पर देखे गए तीन क्यूब्स के विपरीत एक नया रैखिक डिज़ाइन है। टेल लाइट्स में भी बदलाव किया गया है, लेकिन डोनर एसयूवी की तरह, पूरी-चौड़ाई वाले लाइट बार के साथ एक साथ जुड़े हुए हैं। टैसर में 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स का नया डिज़ाइन भी मिलता है।