मार्च 2021 की बिक्री में टोयोटा Urban Cruiser ने महिंद्रा XUV300 को पछाड़ा

toyota urban cruiser

पिछले महीने टोयोटा अर्बन क्रूजर ने भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिक्री का आंकड़ा हासिल किया और XUV 300 को पछाड़ने में कामयाब रही

टोयोटा इंडिया (Toyota India) ने मार्च 2021 में मजबूत बिक्री वृद्धि दर्ज की है और सालाना आधार पर अपनी बिक्री में लगभग 114 प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज की है, जो कि घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 14,997 यूनिट रहा। यहाँ यह बात भी ध्यान देने वाली है कि टोयोटा अर्बन क्रूज़र को जापानी कार निर्माता ने पिछले साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया था, जो कि मार्च 2021 में टोयोटा की लाइनअप में इनोवा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है।

टोयोटा ने पिछले महीने टोयोटा अर्बन क्रूज़र (Toyota Urban Cruiser) की कुल मिलाकर 3,162 यूनिट की बिक्री दर्ज की है और मार्च 2021 में महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) को पीछे करने में कामयाब रही। वहीं महिंद्रा ने अपनी इस कॉम्पैक्ट एयसूवी की 2,587 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जिसका सबसे बड़ा कारण सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में कमी हो सकता है।

बता दें कि इस वक्त दुनिया भर के ऑटोमोबाइल निर्माता सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण संघर्ष कर रहे हैं, जिसने कई वैश्विक कार निर्माताओं को अस्थायी रूप से उत्पादन रोकने के लिए प्रेरित किया है। नियमित पाठकों को याद होगा कि टोयोटा अर्बन क्रूज़र वास्तव में बेहद लोकप्रिय मारुति विटारा ब्रेज़ा का एक रिबैज एडिशन है, जिसके एक्सटेरियर डिज़ाइन में केवल मामूली बदलाव हैं।

Mahindra Xuv 300

अपनी लॉन्च के बाद अर्बन क्रूजर भारतीय बाजार में कम समय में ही टोयोटा इंडिया की रेंज में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक बन गया है और मारूति बलेनो का रिबैज वर्जन टोयोटा ग्लैंजा भी कंपनी के लिए अच्छी बिक्री दर्ज कर रही है। अर्बन क्रूजर को पावर देने के लिए 1.5-लीटर वाला नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। प्रस्ताव पर दो ट्रांसमिशन विकल्प हैं, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है, जिसके बाद वाले एडिशन में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम की पेशकश की जाती है।

दूसरी ओर महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमे 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल शामिल है, जिसमें पहला यूनिट 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि बाद वाला इंजन 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का ट़र्क उत्पन्न करता है।

Toyota Urban Cruiser-3

इन दोनों पावरट्रेन पर दो ट्रांसमिशन विकल्प हैं, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एएमटी शामिल हैं। भारतीय बाजार में टोयोटा अर्बन क्रूजर की कीमत फिलहाल 8.50 लाख रूपए से लेकर 11.35 लाख रूपए है, जबकि महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) की कीमत 7.95 लाख से 12.70 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए है।