Toyota Urban Cruiser डीलरशिप पर पहुँचना हुई शुरू

Toyota Urban Cruiser Compact SUV

टोयोटा अर्बन क्रूजर को मिड, हाई और प्रीमियम वेरिएंट में बेचा जाता है और इसकी कीमत 8.40 लाख रूपए से 11.30 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) को लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 8.40 लाख रूपए से लेकर 11.30 लाख (एक्स-शोरूम) तक है। कंपनी इस कार को मिड, हाई और प्रीमियम के साथ तीन वेरिएंट में पेश करती है और खरीदारों के पास नौ अलग-अलग रंगों और छह ट्रिम स्तरों को चुनने का विकल्प है।

अर्बन क्रूजर का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी 300, होंडा डब्ल्यूआर-वी और नई किआ सोनेट से है। अब कार ने अपनी डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया है। अर्बन क्रूज़र मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा का रिबैज्ड वर्जन है और इसे अपने डोनर से अलग करने के लिए कई एक्सटेरियर अपडेट मिले हैं।

हालांकि इस पांच-सीटर एसयूवी के डिज़ाइन में फ्रंट फेसिया के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। कार की फ्रंट ग्रिल को दो पार्ट में दिया गया है, जिसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ और स्पोर्टी एलईडी फॉग लैंप के साथ पुन: डिज़ाइन किया गया बम्पर है। साइड और रियर प्रोफाइल विटारा ब्रेज़ा के समान दिखते हैं, इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

कार का इंटीरियर भी मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट एसयूवी से काफी मिलता जुलता है और इसमें Apple CarPlay और Android Auto स्मार्टफोन के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार को ब्लूटूथ, ब्लैक केबिन थीम, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटो डिमिंग IRVM आदि भी मिलते हैं।

पावर देने के लिए एसयूवी को 1.5-लीटर चार-सिलेंडर Mild-Hybrid पेट्रोल इंजन मिला है, जो 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। पावरट्रेन को मानक के रूप में पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जबकि चार-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक को एक विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है।

ऑटोमैटिक वेरिएंट लिथियम आयन बैटरी और बढ़ी हुई फ्यूल दक्षता के लिए एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर से लैस है। बता दें कि अर्बन क्रूजर टोयोटा और सुजुकी की साझेदारी से उत्पन्न दूसरा उत्पाद है। Ertiga का एक रिबैग्ड वर्जन अगले साल लॉन्च किया जा सकता है जबकि नई मिड-साइज़ SUV और C-MPV भी पाइपलाइन में हैं।