अप्रैल 2022 में टोयोटा अर्बन क्रूजर कुल मिलाकर 3,524 यूनिट की बिक्री के साथ इनोवा किस्टा के बाद ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है
टोयोटा इंडिया ने अप्रैल 2022 में की गई अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी ने पिछले महीने भारत में कुल मिलाकर 15,085 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 9,621 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 57 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि है। हालाँकि मार्च 2022 में टोयोटा की 17,130 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो मासिक आधार पर 12 फीसदी की गिरावट है।
अप्रैल 2022 में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर, ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर ने अपनी गति बनाए रखी है और ब्रांड के लिए अच्छी बिक्री दर्ज की है। पिछले महीने कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर कुल मिलाकर 3,524 यूनिट की बिक्री के साथ ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 2,115 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 67 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि है।
टोयोटा ने मार्च 2022 में भी अर्बन क्रूजर की 3,079 यूनिट की बिक्री की है, जो मासिक आधार पर भी 14 फीसदी की वृद्धि है।कंपनी ने सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी के बीच अपने उत्पादन लाइन को सूचारू रखने के लिए कार्य किया है और अपनी कारों की प्रतिक्षा अवधि को भी कम करने का कार्य किया है।टोयोटा अर्बन क्रूजर मूलतः मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा का रिबैज वर्जन है, जो अपने इंजन और फीचर्स साझा करती है। इसे फीचर्स के रूप में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी हैडलैंप्स और टेललैंप्स, 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स आदि दिए गए हैं, जबकि ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और की-लैस एंट्री जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं।
टोयोटा अर्बन क्रूजर को पावर देने के लिए विटारा ब्रेजा की तरह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105 पीएस की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी गई है।भारत में 5-सीटर अर्बन क्रूजर की कीमत 9.03 लाख रुपए से लेकर 11.73 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है और इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, रेनो काइर और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से हैं। मारूति सुजुकी ब्रेजा के नए जेनरेशन को भी ल़ॉन्च करने की योजना बना रही है, लिहाजा देश में अर्बन क्रूजर को भी नया जेनरेशन मिलने वाला है। नए अवतार में कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव होगा और इसे कई नए आधुनिक फीचर्स मिलेंगे।