Toyota Urban Cruiser फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च

Toyota Urban Cruiser1

भारत में हेल्थ क्राइसिस के बीच टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) की लॉन्चिंग में तीन महीने की देरी हुई है। यह कार मूलरूप से मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vittara Brezza) का रिबैज वर्जन है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) भारतीय कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के एक मॉडल पर बेस्ड एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह एसयूवी मारूति की सफल कार मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vittara Brezza) का रिबैज वर्जन टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) है।

इसके पहले टोयोटा मारुति बलेनो (Maruti Baleno) पर बेस्ड टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) को भी लॉन्च कर चुकी है, जो कि भारत में एक सफल मॉडल बनकर उभरी है। हालांकि मंदी के कारण अर्बन क्रूज़र की लॉन्चिंग में देरी हुई है, लेकिन अब खबर है कि इस कॉम्पैक्ट SUV को इस साल के फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाएगा।

इस कार का मुकाबला अपने डोनर मॉडल मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vittara Brezza) के साथ-साथ हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) और आगामी किआ सोनेट (Kia Sonet) जैसी कारों से होगा।

Toyota urban cruiser

टोयोटा अर्बन क्रूज़र फेसलिफ्ट मारुती विटारा ब्रेजा पर आधारित है, टोयोटा अर्बन क्रूज़र फेसलिफ्ट में Glanza की तरह कॉस्मेटिक अपडेट नहीं किया जायेगा और यह मान लेना सुरक्षित होगा कि नया मॉडल लगभग पूरी तरह से Maruti SUV की तरह दिखाई देगी। इसके अलावा अर्बन क्रूज़र को केवल हाई ट्रिम्स में बेचा जाएगा, जिसमें संभवतः ZXI और ZXI (O) जैसे समान वेरिएंट शामिल होंगे।

दूसरी ओर आने वाले दिनों में अपडेटेड Maruti Vitara Brezza की तरह Toyota Glanza को केवल पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट में बेचा जाएगा। बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बीएस6 मानकों के कारण डीजल वाहनों का प्रोडक्शन करना बंद दिया है और अब ब्रेजा केवल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से संचालित है। इसलिए अर्बन क्रुजर भी बीएस6 नार्म्स वाले 1.5-लीटर के चार-सिलेंडर K15B SHVS इंजन से संचालित होगी और यह यूनिट 104.7 PS की मैक्सिमम पावर और 138 Nm का टॉर्क डेवलप करेगा। इंजन पांच-स्पीड मैनुअल और चार-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा।

भारत में लॉन्च होने जा रही टोयोटा अर्बन क्रूजर को ब्रेजा में उपलब्ध टॉप-एंड ट्रिम्स के फीचर्स प्राप्त होंगे, जिसमें संभवतः मल्टी-स्पोक 16-इंच के अलॉय व्हील, अंडरबॉडी की सेफ्टी के लिए स्किड प्लेट, व्हाइट ग्रिल के साथ ब्लैक पिलर, हॉरिजेंटल टेल लैंप, साइड बॉडी क्लैडिंग और ब्लैक रियर बम्पर शामिल होंगे। टोयोटा अर्बन क्रूजर की कीमत 8 लाख से रुपए से लेकर 10.5 लाख (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है।