टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की बुकिंग हुई शुरू, जानें वेरिएंट वाइज फीचर्स

toyota urban cruiser hyryder-10
toyota urban cruiser hyryder-10

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का उत्पादन अगले महीने शुरू होगा और यह माइल्ड हाइब्रिड और मजबूत हाइब्रिड इंजनों द्वारा संचालित है

टोयोटा इंडिया ने भारत के लिए अपनी नई मिड-साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर का अनावरण कर दिया है और इसके साथ ही इसकी बुकिंग भी टोयोटा डीलरशिप पर 25,000 रुपए की टोकन राशि के साथ शुरू हो गई है। अर्बन क्रूजर हाइराइडर नियो ड्राइव और सेल्फ-चार्जिंग मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक के साथ दो पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। इसे देश में फेस्टिव सीजन के पहले लॉन्च कर दिया जाएगा।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर 1.5-लीटर चार-सिलेंडर K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (103 पीएस की पावर और 136.8 एनएम) द्वारा संचालित है और इसके नियो ड्राइव ग्रेड को E, S, G, और V के साथ 4 वैरिएंट में पेश किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रांग-हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ग्रेड S, G और V के साथ 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। यहाँ आगामी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के वेरिएंट-वाइर फीचर्स के बारे में विस्तार दिया गया है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर E

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का ई वेरिएंट इस एसयूवी का बेस वेरिएंट है और इसे केबिन में ब्लैक फैब्रिक सीट्स, दो स्पीकर्स, 4.2-इंच TFT इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, क्रोम इनसाइड डोर हैंडल, स्टोरेज के साथ फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, पीएम 2.5 फिल्टर, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, सीट बैक पॉकेट, ड्राइवर फुटरेस्ट, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ओआरवीएम आदि दिए गए हैं।
toyota urban cruiser hyryder-9इसके साथ ही यह वेरिएंट ड्राइवर और पैसेंजर वैनिटी मिरर, कप होल्डर के साथ सेंटर कंसोल, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, 60:40 स्प्लिट के साथ पीछे की सीटों को रिक्लाइनिंग, रियर में तीन रिमूवेबल हेडरेस्ट, कप होल्डर के साथ आर्मरेस्ट दिए गए हैं, जबकि सुरक्षा के लिए इसे ABS के साथ EBD, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, इम्मोबिलाइजर, एडवांस बॉडी स्ट्रक्चर, साइड इफेक्ट प्रोटेक्शन बीम, पेडल रिलीज सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, डे/नाइट IRVM, चाइल्ड-प्रूफ रियर डोर लॉक, वार्निंग लैंप और स्पीड वार्निंग बजर दिया गया है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर S

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एस वेरिएंट को ई वेरिएंट के कई फीचर्स और सेफ्टी इक्वीपमेंट के साथ साथ सात इंच का स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, चार स्पीकर, रेजिन स्विच बेजेल, ब्लैक फैब्रिक डोर आर्मरेस्ट, ट्रंक लैंप, लगेज शेल्फ स्ट्रिंग्स, ग्लोव बॉक्स लाइट, फ्रंट फुटवेल लाइट, टोयोटा आई-कनेक्ट (केवल नियो ड्राइव में), यूएसबी (एक फ्रंट और दो रियर), क्रूज कंट्रोल, गियर शिफ्ट इंडिकेटर (केवल एमटी) और ब्राउन सीट फैब्रिक (हाइब्रिड) दी गई है।
2022 toyota hyryder suv-6

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर G

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर जी वेरिएंट को उपर्युक्त कई फीचर्स के साथ साथ अतिरिक्त रूप से ऑटो IRVM, नौ इंच का स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, Arkayms साउंड ट्यूनिंग, ट्वीटर, प्रीमियम स्टिच, सैटिन सिल्वर और ग्लॉस ब्लैक शिफ्ट गार्निश के साथ सॉफ्ट-टच एलिमेंट और सैटिन क्रोम रियर एसी वेंट गार्निश दिया गया है, जबकि सेफ्टी फीचर्स उपयुक्त वेरिएंट के समान हैं।

2022 toyota hyryder suv-7

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर V

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर वी वेरिएंट को उपर्युक्त सभी सुविधाओं और सेफ्टी के साथ साथ अतिरिक्त रूप से पीवीसी और स्टिच ऑन डोर आर्मरेस्ट, मैटेलिक ब्लैक स्विच बेज़ल, AWD ड्राइव मोड स्विच, perforations सीटों के साथ ब्लैक लेदर (नियो ड्राइव), perforations के साथ ब्राउन लेदर (हाइब्रिड) आदि मिलता है। इसे हिल डिसेंट (केवल AWD) और TPMS (केवल हाइब्रिड) जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं।