मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा का रिबैज वर्जन टोयोटा अर्बन क्रूजर भारत में जल्द लॉन्च होगी

Toyota Urban Cruiser1

टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) का रिबैज वर्जन है और आने वाले महीनों में भारत इस कार की बिक्री शुरू हो जाएगी

टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) का रिबैज वर्जन है और अब अपने लॉन्च के करीब है, क्योंकि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) बोर्ड ने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) को विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza) की आपूर्ति को मंजूरी दे दी है। कंपनी इस बारे में कहा है कि ये कार टोयोटा किर्लोस्कर मोटर् (TKM) की बिक्री बढ़ाने में मदद करेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) मारुति विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza) को टोयोटा अर्बन क्रूज़र (Toyota Urban Cruiser) के रूप में लॉन्च करेगी और इसकी बिक्री इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही शुरु हो सकती है। बताते चलें टोयोटा एक और मारूति कार बलेनो (Maruti Baleno) को भी प्रीमियम हैचबैक टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) के रूप में भी बेचती है। संभवतः टोयोटा, अर्बन क्रूज़र के लिए भी इसी रणनीति का इस्तेमाल करेगी।

अर्बन क्रूजर में संभवतः एक अपग्रेड फ्रंट ग्रिल होगा जो टोयोटा बैज के साथ होगा। अर्बन क्रूजर में रेडिएटर ग्रिल और बम्पर के लिए अलग डिज़ाइन के साथ शानदार फ्रंट फेसिया होने की उम्मी बै। हालांकि, इसके लाइट, व्हील और बॉडी मेटल पैनल डोनर मॉडल की तरह ही होंगे। टोयोटा ब्रांडिंग और लाइट-टोन कलर स्कीम के लिए इंटीरियर लगभग समान होगा। चूंकि ये एसयूवी ग्लोबल सी प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड है, इसलिए अर्बन क्रूज़र भी ज्यादा सेफ्टी फीचर से लैस होगी।

Toyota Urban Cruiser2

फॉग लैंप को सी-आकार के अलाइनमेंट में रखा गया है और टोयोटा बैज को ब्लैक ग्रिल स्ट्रिप पर रखा गया है, जबकि लोअर रेडिएटर ग्रिल में ब्लैक मेश है। कार अन्य हाइलाइट्स में मल्टी-स्पोक 16-इंच के अलॉय व्हील, अंडरबॉडी की सेफ्टी के लिए स्किड प्लेट, व्हाइट ग्रिल के साथ ब्लैक पिलर, हॉरिजेंटल टेल लैंप, साइड बॉडी क्लैडिंग और ब्लैक रियर बम्पर शामिल हैं।

कार को पावर देने के लिए बीएस6 नार्म्स वाले 1.5-लीटर के चार-सिलेंडर K15B SHVS इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा और यह 104.7 PS की मैक्सिमम पावर और 138 Nm का टॉर्क डेवलप करेगा। इंजन पांच-स्पीड मैनुअल या डोनर मॉडल के चार-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा।