
टोयोटा की पहली सब-4-मीटर एसयूवी को सितंबर में लॉन्च किया जायेगा और इसकी बुकिंग 22 अगस्त से शुरू हो जाएगी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने फिर से टोयोटा अर्बन क्रूज़र (Toyota Urban Cruiser) का टीज़र इमेज जारी किया है और अब इसकी आधिकारिक बुकिंग का खुलासा कर दिया है। कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए 22 अगस्त से बुकिंग शुरू करने जा रही है और ग्राहक 11,000 रूपए की टोकन राशि के साथ इसे अपने लिए बुक करवा सकते हैं।
आपको बता दें कि अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी मूलरूप से मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) का रिबैज वर्जन है और इसे टोयोटा-सुज़ुकी (Toyota-Suzuki) की साझोदारी के तहत विकसित किया गया है। इस कार को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने कहा है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए आधिकारिक बुकिंग 22 अगस्त से शुरू हो जाएगी और ग्राहक ऑनलाइन या नजदीकी डीलरशिप पर इसे बुक कर सकते हैं। अर्बन क्रूज़र यूं तो मारूति ब्रेजा का रिबैज वर्जन है, लेकिन इसके पास अपने कई स्टाइलिंग एलिमेंट हैं। मारूति कार से अलग करने के लिए टोयोटा बैज के साथ फ्रंट फेसिया में थोड़े बहुत बदलाव हुए हैं।
अर्बन क्रूजर में प्रमुख रूप से एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ स्लीक प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और थोड़ा झुका हुआ वर्टिकल क्रोम एलिमेंट है जो ग्रिल से हेडलैम्प्स को अलग करता है और फॉरच्यूनर की याद दिलाता है। एसयूवी के अन्य डिज़ाइन एलिमेंट में फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, ब्लैक पिलर और ORVMs हैं और इसे ड्यूल टोन कलर स्कीम में भी पेश किया जा सकता है।
हालांकि कार का ओवरआल सिल्हूट ब्रेजा के समान है। इंटीरियर में इसे नई अपहोल्स्ट्री और कलर स्कीम के साथ पेश किया जा सकता है। इसी तरह फीचर्स में एसयूवी को ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील आदि मिलेगा।
पावर स्पेसिफिकेशन में क्रूजर को 1.5-लीटर वाला चार-सिलेंडर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 104.7 PS की पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। यह यूनिट स्टैण्डर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या ऑप्शनल 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ होगी। बेहतर माइलेज के लिए इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी होगा। टोयोटा अर्बन क्रूजर जबरदस्त कॉम्पिटिशन वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (4-मीटर से छोटी) सेगमेंट में आ रही है। इसलिए इसकी कीमत 7 लाख से रुपए से लेकर 11 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक हो सकती है, जबकि कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्यादा आकर्षक वारंटी और फाइनेंस स्कीम की पेशकश कर सकती है।
भारत में लॉन्च होने के बाद अर्बन क्रूजर का मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट और किआ सोनेट, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से होगा। टोयोटा अपने भारतीय पोर्टफोलियो के लिए अगले साल तक सियाज सेडान और एर्टिगा एमपीवी के रिबैज वर्जन को लॉन्च कर सकती है।