Toyota लाइनअप में 2021 के अंत तक होंगी 4 रिबैज Suzuki कारें

Suzuki To Supply Ciaz And Ertiga To-Toyota Partnership

टोयोटा अपने भारतीय पोर्टफोलियो के लिए अगले साल तक सियाज सेडान और एर्टिगा एमपीवी के रिबैज वर्जन को लॉन्च कर सकती है

सुजुकी (Suzuki) के साथ अपनी साझेदारी के तहत टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने पिछले साल मारुति सुजुकी बलेनो के रिबैज वर्जन टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) प्रीमियम हैचबैक को पेश किया था और यह कंपनी के लिए शानदार बिक्री वाली कार बनकर उभरी है। यह कार अपने सेगमेंट में डोनर मॉडल और हुंडई एलीट i20 (Hyundai Elite i20) के बाद तीसरी सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कार है।

भारत में इस वक्त टोयोटा की ओर से बेचा जा रहा ग्लैंजा देश में बेचा जाने वाला सबसे सस्ता टोयोटा मॉडल है क्योंकि बीएस6 लागू होने के बाद इटियोस को बंद कर दिया था। यह जापानी ऑटो दिग्गज आने वाले दिनों टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च करने जा रही है, जो कि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा का रिबैज वर्जन है।

सितंबर में आधिकारिक रूप से लॉन्च होने के पहले जल्द ही टोयोटा अर्बन क्रूजर की बुकिंग भारत में जल्द ही शुरू हो जाएगी। दोनों कार निर्माताओं की साझेदारी के तहत कई और प्रोडक्ट पाइपलाइन में हैं। दोनों कंपनियों ने अपने पिछले बयान में कहा था टोयोटा को सुजुकी द्वारा सियाज और एर्टिगा की भी आपूर्ति की जाएगी।

टोयोटा भारतीय बाजार में पहले से ही सी-सेगमेंट में टोयोटा यारिस सेडान को बेचती है, लेकिन इसकी बिक्री बहुत कम रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सियाज इसके रिप्लेसमेंट के रूप में आएगी या नहीं। इसके अलावा एर्टिगा के लिए भी कुछ इसी तरह की रणनीति का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि टोयोटा इनोवा (Innova Crysta) के नीचे होगी।

अगर टोयोटा ने दोनों मॉडल लॉन्च किए, तो अगले साल के अंत तक कंपनी के पोर्टफोलियो में रिबैज वाहनों की संख्या चार हो जाएगी। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि एक सी-सेगमेंट एमपीवी को कथित तौर पर मारुति सुजुकी द्वारा टोयोटा के साथ मिलकर विकसित किया जा रहा है और यह संभवतः 2023 में लॉन्च की जाएगी।

टोयोटा की नई जेनरेशन कोरोला पहले से ही इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध है। यह कार भी निकट भविष्य में भी भारत के लिए अपना रास्ता बना सकती है। फिलहाल टोयोटा इन दिनों अर्बन क्रूजर की लॉन्च की तैयारियां बड़े-जोर से कर रही है और संभवतः 22 अगस्त से इसके लिए बुकिंग शुरू कर सकती है।