टोयोटा की 2 नई 7-सीटर एसयूवी भारत में देंगी दस्तक, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स

7-Seater-Toyota-Corolla-Cross-1

टोयोटा भारत में कोरोला क्रॉस पर आधारित एक नई एसयूवी और फॉर्च्यूनर के नए जेनरेशन को लॉन्च करने की योजना बना रही है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारतीय बाजार के लिए नए उत्पादों की एक सीरीज के साथ एसयूवी सेगमेंट में बढ़त हासिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में इनोवा हाइक्रॉस को भी जोड़ा है और इसे लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। साथ ही ब्रांड की नई एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी गति को बनाए रखने के लिए यह जापानी ब्रांड भारत में में दो और नई 7-सीटर एसयूवी को पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है।

1. नई जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा फॉर्च्यूनर भारत में सबसे लोकप्रिय फुल साइज प्रीमियम एसयूवी है और यह जल्द ही अपना एक नया जेनरेशन प्राप्त करने वाली है। यह ब्रांड के TNGA-F प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिस पर लैंड क्रूजर 300, टुंड्रा पिक-अप और लेक्सस LX500d के साथ-साथ इनोवा हाइक्रॉस आधारित हैं। इस प्रकार यह मौजूदा जेनरेशन मॉडल के मुकाबले तकनीकी रूप से कहीं ज्यादा एडवांस होगी।

2023-Toyota-Fortuner-Rendered-1

नई जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर को कई नए फीचर्स भी दिए जाएंगे और साथ ही इसमें नया डिजाइन देखने को मिलेगा। यह कार ADAS, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और पैनोरैमिक सनरूफ जैसी सुविधाओं से लैस होगी। हुड के तहत इसे पावर देने के लिए एक नया 2.8 लीटर 1GD-FTV डीजल इंजन मिलेगा, जिसे माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा जाएगा, जिससे यह और भी ज्यादा किफायती हो जाएगी।

2. टोयोटा कोरोला क्रॉस 7-सीटर

टोयोटा भारतीय बाजार के लिए एक नई 7-सीटर एसयूवी पर भी काम कर रही है, जो कि टोयोटा कोरोला क्रॉस पर आधारित होगी। इसे फिलहाल विदेशी बाजारों में बेचा जाता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग एसयूवी का पावरट्रेन इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी से लिया जाएगा। इस तरह यह 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 172 बीएचपी की पावर विकसित करने में सक्षम होगा।

7-Seater-Toyota-Corolla-Cross
Render Source: Design AG

साथ ही यह 2.0-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस होगी, जो कि 184 बीएचपी की पावर विकसित करने में सक्षम होगा। यह एसयूवी मॉड्यूलर टीएनजीए-सी आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और यह भारत में हुंडई टक्सन और जीप मेरिडियन से मुकाबला करेगी। इसे फीचर्स के रूप में बहुत सारी सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जो इस सेगमेंट की कारों में मिलता है।