टोयोटा भारत में जल्द लॉन्च करेगी इनोवा हाइक्रॉस का GX (ऑप्शनल) नॉन-हाइब्रिड वेरिएंट

innova hycross-12

टोयोटा ने इनोवा हाइक्रॉस के नए GX (ऑप्शनल) वेरिएंट को पेश करने की घोषणा की है और इसे GX वेरिएंट की तुलना में कुछ नए फीचर्स मिलेंगे

इनोवा देश में सबसे अधिक मांग वाली प्रीमियम एमपीवी में से एक रही है। इनोवा हाइक्रॉस के साथ टोयोटा ने अपने एमपीवी सेगमेंट को एक कदम और बढ़ा दिया है। अब कंपनी ने हाइक्रॉस के नॉन-हाइब्रिड वेरिएंट के लिए नए टॉप-स्पेक GX (O) ट्रिम लेवल के साथ हाक्रॉस की बिक्री बढ़ाने की योजना बनाई है।

वर्तमान में हाइब्रिड सबसे ज्यादा बिकने वाला पावरट्रेन विकल्प प्रतीत होता है। हालांकि नॉन-हाइब्रिड पावरट्रेन वेरिएंट में जीएक्स (ऑप्शनल) ट्रिम स्तर के लॉन्च के साथ वृद्धि देखी जा सकती है, जिसे जीएक्स से ऊपर स्तिथ किया जाएगा। इसे वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है और अपेक्षित सुविधाओं की सूची भी सामने आई है।

वर्तमान में टोयोटा द्वारा इनोवा हाईक्रॉस के GX, VX, ZX और ZX (O) ट्रिम स्तर बेचे जाते हैं। G और GX को नॉन-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ बेचा जाता है, जबकि VX, ZX और ZX (O) को केवल हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है। इनोवा हाइक्रॉस नॉन-हाइब्रिड स्पेक के नए टॉप वेरिएंट में 7 और 8-सीटर लेआउट दोनों मिलेंगे।

toyota innova hycross top variant

हालांकि टोयोटा ने इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है। GX ट्रिम में जोड़े गए फीचर में सिंगल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सनशेड, रियर डिफॉगर, रियर सन शेड, डुअल-टोन इंटीरियर, डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच एलिमेंट, एलईडी फॉग लैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर और बहुत कुछ शामिल हैं। अंदर की मुख्य विशेषता 10.1 इंच की बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन है।

यह स्क्रीन डिस्प्ले 360-डिग्री सराउंड कैमरा फीड के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है। इनोवा हाइक्रॉस की कीमतें नॉन-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ बेस GX ट्रिम (नॉन-कमर्शियल) के लिए 19.77 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ZX (O) ट्रिम के लिए 30.68 लाख रूपए तक जाती हैं।

इनोवा हाइक्रॉस को 7 या 8-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में खरीदा जा सकता है और यह पेट्रोल और पेट्रोल/हाइब्रिड पुनरावृत्तियों में उपलब्ध है। नियमित 2.0 लीटर चार-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 174 पीएस की अधिकतम पावर आउटपुट और 205 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। जबकि 2.0 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन 186 पीएस की पावर उत्पन करता है। पहले को सीवीटी के साथ जोड़ा गया है जबकि बाद वाले को ई-सीवीटी ट्रांसमिशन मिलता है। इनोवा हाइक्रॉस का मुख्य आकर्षण हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 23.24 किमी/लीटर की माइलेज है। इसके टॉप-स्पेक ट्रिम्स में ADAS, पैनोरैमिक सनरूफ और सेकेंड रो के लिए पावर्ड ओटोमन जैसे फीचर्स मिलते हैं।