Toyota RAV4 भारत में अगले साल हो सकती है लॉन्च

Toyota RAV4

टोयोटा RAV4 को अगले साल के मध्य तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 60 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के ऊपर हो सकती है

टोयोटा RAV4 (Toyota RAV4) दुनिया भर में टोयोटा की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है और यह 90 के दशक में आने वाली पहला क्रॉसओवर मानी जाती है। भारत में प्रीमियम एसयूवी/क्रॉसओवर सेगमेंट में बढ़ते प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी इसे भारत में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार यह संभावना जताई जा रही है कि RAV4 को अगले साल के मध्य तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

कहा जा रहा है कि RAV4 को Fortuner के ऊपर रखा जाएगा, क्योंकि यह भारतीय पोर्टपोलियो में लॉन्च होने के बाद कंपनी की फ्लैगशिप SUV बन जाएगी। Toyota कथित तौर पर Land Cruiser की फिर से एंट्री करने पर विचार कर रही है और संभव है टोयोटा भारत में RAV4 की 2,500-यूनिट भारत लाएगी। TNGA आर्किटेक्चर पर बेस्ड यह कार अपने पांचवीं पीढ़ी में है और ज्यादा स्टाइलिश डिजाइन के साथ है। यह नई एसयूवी 4,600 मिमी लंबी और 1,855 मिमी चौड़ी और 1,685 मिमी की ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,690 मिमी है।

एसयूवी का एक्सटेरियर डिज़ाइन बहुत मॉडर्न है और इंटरनेशनल लेवल पर टोयोटा की नई डिजाइन लैंग्वेज का पालन करती है। इसका शानदार बॉडी पैनल, आक्रामक फ्रंट फेसिया, स्पोर्टी हेडलैम्प्स और रियर बम्पर इसे शानदार बनाने में मदद करते हैं। इस तरह इसके लुक को किसी भी ओर से देखने पर बेहतर लगता है।

एक्सटेरियर के अलावा कार में आराम, सुविधा, सुरक्षा और कनेक्टेड तकनीक जैसी प्रीमियम सुविधाओं का ध्यान रखा गया है और इंटीरियर में इंस्ट्रूमेंट पैनल, AC वेंट्स, सेंटर कंसोल, टचस्क्रीन और एयर-कॉन कंट्रोल्स जैसे अलग-अलग एलिमेंट केबिन को ट्रेंडी रूख देते हैं। इस कार में हाइब्रिड का लोगो भी लगा हुआ है और स्टोरेज के लिए बूट स्पेस भी ज्यादा है।

RAV4 होमोलॉगेशन नियमों में छूट का लाभ उठा सकता है और इस तरह इसकी कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ऊपर हो सकती है। पावर देने के लिए इस एसयूवी में हाइब्रिड तकनीक के साथ 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन के इल्तेमाल की अपेक्षा की जा सकती है।

हाइब्रिड सिस्टम होने के कारण एसयूवी की माइलेज भी बेहतर होगी और इसे एक ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ जोड़ा जा सकता है। RAV4 को विदेशी बाजारों में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता है, लेकिन इसकी कीमत को ध्यान में रखते हुए इसे हाइब्रिड मोटर के साथ भारत में लाया जाएगा। RAV4 का प्राइम PHEV वेरिएंट केवल 5.8 सेकंड में शून्य से 96 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ लेता है। अकेले बैटरी पावर में, यह 63 किमी प्रति घंटे तक चल सकती है।