टोयोटा भारत में जल्द लाएगी लैंड क्रूजर 300, पहले बैच की बिक्री हुई पूरी

toyota land cruiser

टोयोटा लैंड क्रूजर 300 को पावर देने के लिए 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो V6 डीजल और 3.5-लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है और इसे ANCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है

टोयोटा ने अपनी लैंड क्रूजर एलसी300 को पहले ही कई अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च किया है और इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली है। खबरों की मानें तो चुनिंदा देशों में इसका प्रतीक्षा अवधि 4 साल तक चली गयी है। वहीं भारत की बात करें तो एलसी300 के नए जेनरेशन को इस साल अगस्त तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

खबरों की माने तो इसका पहला बैच बिक चुका है और अब इसकी बुकिंग बंद कर दी गई है, जिसकी सबसे बड़ी वजह सेमीकंडक्टर चिप्स की वैश्विक कमी है। अंतरेराष्ट्रीय बाजारों में लैंड क्रूजर एलसी300 को 3.5 लीटर वी6 टर्बो पेट्रोल (415 पीएस/650 एनएम) और 3.3 लीटर वी6 टर्बो डीजल (309 पीएस/700 एनएम) के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है। दोनों इंजनों को 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

टोयोटा लैंड क्रूजर के डिजाइन की बात करें तो इसमें रफ एंड टफ एक्सटीरियर प्रोफाइल है और इसके हॉरिजेंडल स्लैट्स के साथ प्रमुख फ्रंट ग्रिल, इंटीग्रेटेड डीआरएल के साथ हाई माउंटेड हेडलैम्प, टो हुक, नया बोनट, स्क्वायर व्हील आर्च और फंक्शनल रूफ रेल इसे आकर्षक बनाते हैं। रियर सेक्शन में रैपराउंड टेललैंप्स और चंकी बंपर के साथ फ्लैट डिज़ाइन है।toyota land cruiser 300-2टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300 का इंटीरियर भी काफी प्रीमियम है और इसकी कुछ प्रमुख विशेषताओं में एक बड़ी मूनरूफ, हीटेड और वेंटीलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जिंग, कई यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 14-स्पीकर जेबीएल प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, 4-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हीटेड स्टीयरिंग व्हील आदि शामिल हैं।

टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300 में 7 इंच की एमआईडी स्क्रीन  और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है और इनमें से कुछ विशेषताएं एसयूवी के केवल टॉप-स्पेक वेरिएंट के साथ पेश की जाती हैं। इस एसयूवी में नए जेनरेशन के साथ कई बड़े अपग्रेड किए गए हैं और अब यह एक नए लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित है। इसका वजन अपने पिछले मॉडल की तुलना में 200 किलो कम हो गया है।toyota land cruiser 300-3टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300 को ANCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और इसने एडल्ट सेफ्टी के लिए 89% और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 88% अंक प्राप्त किए हैं। एसयूवी में क्रूज कंट्रोल, रोड साइन असिस्ट, ऑटोमैटिक हाई बीम, लेन डिपार्चर अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, रिवर्सिंग कैमरा और सेंसर, मल्टी-टेरेन मॉनिटर, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और प्री-कोलिजन सिस्टम जैसी सुरक्षा सुविधाओं की एक बड़ी सूची है।