Toyota भारतीय बाजार में इस साल लॉन्च करेगी अपनी पहली EV, जानें डिटेल्स

toyota urban cruiser EV 2

भारत में Toyota की पहली इलेक्ट्रिक कार के 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसमें 500 किमी की रेंज मिलने की उम्मीद है

भारत में अपनी पहली हाइब्रिड कार, Prius को लॉन्च करने के पंद्रह साल बाद टोयोटा देश के ईवी बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है। कंपनी आने वाले महीनों में बिल्कुल नई अर्बन क्रूजर BEV को पेश करने की योजना बना रही है, जिसका खुलासा पिछले साल दिसंबर में यूरोप में किया गया था।

भारत में बेची गई पिछली अर्बन क्रूजर की तरह ये नई कार भी मारुति सुजुकी का री-बैज्ड वर्जन है। हालांकि, जहाँ पहली विटारा ब्रेजा से ली गई पेट्रोल SUV थी, वहीं दूसरी ई विटारा पर आधारित एक प्योर इलेक्ट्रिक मॉडल है। टोयोटा भारतीय बाजार में इसका नाम बदल सकती है, ताकि ग्राहक इसे पुरानी कार से भ्रमित न करें, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है।

ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार की गई ऑल न्यू टोयोटा अर्बन क्रूजर BEV की लंबाई 4,285 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,635 मिमी है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,700 मिमी है। भारतीय मॉडल के डायमेंशन भी कमोबेश एक जैसे ही होने की संभावना है। यूरोप में टोयोटा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को तीन कॉन्फिगरेशन में पेश करती है। बेस वेरिएंट में कंपनी ने आगे की तरफ 106 kW (142 hp)/189 Nm मोटर लगाई है और 49 kWh LFP बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है।

toyota urban cruiser EV

वहीं, मिड वेरिएंट में यह उसी मोटर को 61 kWh LFP बैटरी पैक के साथ जोड़ती है। टॉप वेरिएंट में दो मोटर हैं, जो 135 kW (181 hp) सिस्टम पावर और 300 Nm सिस्टम टॉर्क का उत्पादन करती हैं। भारत में केवल बेस और मिडिल वेरिएंट ही पेश किए जाने की संभावना है और हमें उम्मीद है कि बाद वाला लगभग 500 किमी की रेंज देगा।

नई अर्बन क्रूजर BEV को 18-इंच के अलॉय व्हील, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, 10-वे पॉवर्ड ड्राइवर सीट, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीट्स, 7 एयरबैग और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है।

toyota urban cruiser EV 4

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) इस साल ऑल न्यू अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करेगी। कंपनी इसे गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुजुकी के प्लांट में असेंबल कराएगी। हमें उम्मीद है कि इसकी कीमत 15 से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी।