टोयोटा इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च करेगी हाइब्रिड एमपीवी

Toyota-Innova-next-gen-rendered1-img1

टोयोटा इस साल के अंत तक एक हाईब्रिड एमपीवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है और इसे इनोवा जेनिक्स नाम दिया जा सकता है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारतीय बाजार के लिए आल हाइब्रिड तकनीक पर बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है। कंपनी स्थानीय स्तर पर प्रमुख सामग्रियों की सोर्सिंग करके अपनी कम उपयोग वाली उत्पादन सुविधाओं में हाइब्रिड पावरट्रेन को स्थानीयकृत करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही कंपनी भारत में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक और कम लागत वाली इंजीनियरिंग में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाने के लिए मारुति सुजुकी के साथ साझेदारी का भी इस्तेमाल कर रही है।

यह जापानी निर्माता अपने वैश्विक प्रतिद्वंदी फॉक्सवैगन की तुलना में अलग रणनीति का पालन कर रही है, क्योंकि कंपनी निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अंतिम स्विच से पहले हाइब्रिड तकनीक का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहती है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि हाइब्रिड ईवी से सस्ते होते हैं और उन्हें काम करने के लिए एक समर्पित बुनियादी ढांचे की आवश्यकता नहीं होती है।

टोयोटा चाहती है कि भारत में पहली बार कार खरीदने वाले ज्यादा से ज्यादा खरीददार आल हाइब्रिड वाहन खरीद सकें, जो कि इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में पहला कदम है। इसे प्राप्त करने के लिए उत्पादों को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए स्थानीय स्रोतों की तलाश करना जरूरी है। कंपनी भारत में अगले महीने एक नई मिड साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर को पेश करेगी।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में एक बिल्कुल नया 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टीएनजीए एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन होगा, जो एक स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा। यह एसयूवी मारुति सुजुकी से लिए गए 1.5-लीटर चार-सिलेंडर K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा भी संचालित होगी, जो कि 103 पीएस की पावर और 136 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।

टोयोटा ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ पांच-सीटर मिडसाइज़ एसयूवी भी बेचेगी और इसे हाइब्रिड वेरिएंट के साथ एक व्यापक रेंज में पेश किया जाएगा, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपए से लेकर 20 लाख रूपए (एक्स शोरूम) तक होगी। हाइब्रिड तकनीक से लैस टोयोटा हाइराइडर डीजल से चलने वाली हुंडई कारों की तुलना में लगभग 28 किमी प्रति लीटर के माइलेज के साथ 31 प्रतिशत ज्यादा फ्यूल कुशल होगी।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कंपनी भारत में अपनी अगली एमपीवी भी हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश करेगी, जिसके इस कैलेंडर वर्ष के अंत में या 2023 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। पहले आई अटकलों की मानें तो नई जेनरेशन इनोवा को संभवतः इनोवा हाईक्रॉस के नाम से पेश किया जा सकता है। वहीं इस हाईब्रिड एमपीवी को देश में इनोवा जेनिक्स (Innova Zenix) का नाम भी दिया जा सकता है।

नई टोयोटा इनोवा जेनिक्स में बेहतर प्रदर्शन और बेहतर माइलेज के साथ डीजल हाइब्रिड इंजन मिल सकता है। नई इनोवा जेनिक्स संभवतः एक नए मॉड्यूलर मोनोकॉक चेसिस पर आधारित होगी, जो कि मौजूदा टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से बिल्कुल अलग होगी। यह नई एमपीवी टोयोटा के ग्लोबल टीएनजीएसी या जीएसी प्लेटफार्म पर आधारित होगी।