टोयोटा भारतीय बाजार में 4 एसयूवी और 1 एमपीवी सहित लॉन्च करेगी 5 नई कारें

Toyota-bZ4X-Concept

टोयोटा भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना बना रही है, जिसके तहत अगले दो सालों में कई नई कारों को लॉन्च किया जाएगा

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय बाजार के लिए इनोवा हाईक्रॉस और अर्बन क्रूजर हाइराइडर को लॉन्च किया है और इन दोनों कारों को देश में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब यह कंपनी अपने सेल्स वॉल्यूम को और बढ़ाने के लिए भारत में अगले दो सालों में पांच नए मॉडलों को लाने की योजना बना रही है। इस लेख में टोयोटा की इन्हीं कारों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

1. टोयोटा कूप एसयूवी

आगामी टोयोटा कूप एसयूवी के इस साल की दूसरी छमाही में आने की उम्मीद है और यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित होगी, जिसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। इस 5-सीटर कार का डिजाइन यारिस क्रॉस से प्रेरित होगा और इसे पावर देने के लिए 1.0 लीटर, टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा।

toyota yaris cross

2. टोयोटा रूमियन

टोयोटा पहले से ही एर्टिगा पर आधारित रूमियन की बिक्री दक्षिण अफ्रीका जैसे बाज़ारों में कर रही है और भारत में भी इसके रिबैज वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है। इस एमपीवी का डिजाइन काफी हद तक टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से प्रभावित होगा। इसमें पावर देने के लिए 1.5 लीटर, माइल्ड-हाइब्रिड चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो कि 5-स्पीड MT या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

3. टोयोटा कोरोला क्रॉस 7-सीटर

टोयोटा भारत के लिए कोरोला क्रॉस के तीन-पंक्ति वाले वर्जन पर विचार कर रही है। इसका व्हीलबेस लंबा होगा और यह काफी स्पेसियस भी होगी। यह कार उसी TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिस पर इनोवा हाइक्रॉस आधारित है। यह कार अपना 2.0 लीटर, NA पेट्रोल इंजन हाइक्रॉस के साथ साझा कर सकती है, जबकि इसे 2.0 लीटर, स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है।

7-Seater-Toyota-Corolla-Cross-1

4. नई जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर

फॉर्च्यूनर कई सालों से भारत में बेहद लोकप्रिय मॉडल रहा है और नियमित मूल्य वृद्धि के बावजूद भी इस फुल साइज 7-सीटर एसयूवी की मांग अभी भी बनी हुई है। कंपनी अब इसके नए जेनरेशन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो कि मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा अपमार्केट होगी और नए लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित होगी। एक्सटीरियर में विकासवादी दृष्टिकोण देखने को मिलेगा, जबकि इंटीरियर ज्यादा प्रीमियम होगा। यह कार डीजल हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस हो सकती है और इसके अगले साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

2023-Toyota-Fortuner-Rendered-1

5. टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी

टोयोटा भारत में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो कि वैश्विक bZ4X से अपने डिजाइन एलिमेंट साझा करेगी और इसे साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। यह विश्व स्तर पर उपयोग किए जाने वाले 40PL से प्राप्त एक समर्पित स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और मारुति सुजुकी सिबलिंग को भी जन्म देगी। इसे सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा सकता है और इसमें 500 किमी से अधिक की रेंज होने की उम्मीद है।