टोयोटा भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 4 नई एसयूवी – टैसर से 7-सीटर हाइराइडर तक

7-Seater-Toyota-Corolla-Cross
Render Source: Design AG

टोयोटा आने वाले 18 महीनों में भारतीय बाजार में मारुति फ्रोंक्स-आधारित टैसर सहित 4 नई एसयूवी पेश करने की योजना बना रही है

टोयोटा भारतीय बाजार के लिए कई नए मॉडलों को पेश करने की योजना पर काम कर रही है। अपनी विश्वसनीयता के लिए लोकप्रिय इनोवा हाईक्रॉस, ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर हाइराइडर और फॉर्च्यूनर वर्तमान में जापानी कार निर्माता के लिए प्रमुख विक्रेता हैं। अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो को और विस्तारित करने के लिए भारतीय बाजार में 4 नई एसयूवी को पेश करने की योजना बना रही है।

1. टोयोटा टैसर

toyota-taisor-rendering

टोयोटा साल 2024 की शुरुआत टैसर के लॉन्च के साथ करेगी, जो कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित होगी। यह रीबैज्ड मॉडल होगा, लेकिन इस कूप-एसयूवी में ताजा अपील देने के लिए कुछ डिज़ाइन भिन्नताएं होंगी। यह फ्रोंक्स के साथ प्लेटफार्म और पावरट्रेन साझा करेगा, जिसमें पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ परिचित 1.2 लीटर K12C इंजन शामिल है। उम्मीद है कि टोयोटा कीमत के मामले में थोड़ा प्रीमियम चार्ज करेगी और यह 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च होगी।

2. 7-सीटर अर्बन क्रूजर हाइराइडर

toyota hyryder-10
toyota hyryder

मारुति सुजुकी वर्तमान में ग्रैंड विटारा के तीन-पंक्ति वाले वर्जन को विकसित कर रही है, जिसे Y17 का कोडनेम दिया गया है। एसयूवी परिचित प्लेटफार्म के साथ जारी रहेगी, हालांकि सीटों की एक अतिरिक्त पंक्ति को समायोजित करने के लिए आकार में कुछ बदलाव होने की उम्मीद है। ग्रैंड विटारा-हाइराइडर जोड़ी की तरह Y17 भी 7-सीटर हाइराइडर के रूप में टोयोटा समकक्ष को जन्म देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी को मारुति अपने नए कारखोदा प्लांट में बनाएगी और टोयोटा को सप्लाई करेगी। 7-सीटर हाइराइडर के वर्ष 2025 में किसी समय लॉन्च होने की उम्मीद है और इसका मुकाबला हुंडई अल्काजार, महिंद्रा XUV700 और टाटा सफारी जैसी कारों से होगा।

3. टोयोटा कोरोला एसयूवी

7-Seater-Toyota-Corolla-Cross-1

विदेशों में बेची जाने वाली टोयोटा कोरोला क्रॉस पर आधारित भारतीय बाजार के लिए एक नई एसयूवी पाइपलाइन में है। रिपोर्टों के अनुसार इस तीन-पंक्ति वाली एसयूवी में इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी के पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें 2.0 लीटर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (172 बीएचपी की पावर) और 2.0-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड (184 बीएचपी की पावर) का इस्तेमाल किया जाएगा। आगामी टोयोटा एसयूवी मॉड्यूलर टीएनजीए-सी आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और इसका मुकाबला हुंडई टक्सन और जीप मेरिडियन जैसी कारों से होगा।

4. टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड

Toyota-Fortuner-Hilux-Mild-Hybrid-Diesel-Engine1

टोयोटा हिलक्स का माइल्ड हाइब्रिड वर्जन पहले से ही वैश्विक बाजारों में उपलब्ध है और फॉर्च्यूनर को जल्द ही वही ट्रीटमेंट प्राप्त होगा। इसे भारत जैसे बाजारों में पेश किए जाने की उम्मीद है। माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन इसे ज्यादा माइलेज वाली और ज्यादा पावरफुल एसयूवी बना देगा।