Toyota फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है 4 नए मॉडल

Toyota Fortuner Facelift India

टोयोटा (Toyota) आने वाले महीनों में भारत में अपने 4 नए प्रोडक्ट टोयोटा अर्बन क्रूजर, फेसलिफ्टेड फॉर्च्यूनर, इनोवा क्रिस्टा CNG और Yaris फेसलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है

आने वाले महीनों में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) भारत में अपने चार नए प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है। इसके पहले कंपनी ने साल 2019 नें मारुति सुजुकी बलेनो के रिबैज वर्जन Toyota Glanza को लॉन्च किया था, जो कंपनी के लिए B2 हैचबैक स्पेस में शानदार बिक्री कर रही है। बताया जा रहा है कि टोयोटा इस साल एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी लॉन्च करेगी।

कंपनी भारत में अपनी लोकप्रिय टोयाटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) की रेंज में विस्तार के लिए आने वाले महीनों में सीएनजी एडिशन भी लॉन्च कर सकती है। CNG एडिशन अपने पेट्रोल-सिबलिंग की तुलना में 80 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक महंगी हो सकती है और लॉन्च होने पर एर्टिगा के बाद इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta CNG) सीएनजी मोटर प्राप्त करने वाली देश में दूसरी 7-सीटर एमपीवी बन जाएगी।

इसके अलावा कंपनी फेस्टिव सीजन में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) पर बेस्ड 5 सीटर टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) को भी लॉन्च करने जा रही है। इस मॉडल को अपने डोनर मॉडल से अलग करने के लिए थोड़े बहुत बदलाव भी किए जा सकते हैं।

Toyota Urban Cruiser2

ब्रेजा बीएस6 नार्म्स वाले 1.5 लीटर, 15 बी 4 सिलेंडर एसएचवीएस पेट्रोल इंजन से संचालित है। यह यूनिट 104.7 पीएस की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। यह सब-फोर-मीटर एसयूवी विटारा ब्रेजा की तरह 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस से लैस होगी।

इसके अलावा हाल ही में टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट (2021 Toyota Fortuner) की तस्वीरें भी कुछ ही दिनों पहले सामने आई हैं और इस एसयूवी को भी आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। टोयोटा ने कुछ सप्ताह पहले ही थाईलैंड में फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) फेसलिफ्ट से पर्दा हटाया है और भारतीय मॉडल का लुक एशियन मॉडल से काफी मिलता चुलता जुलता है।

Toyota Innova Crysta CNG3

इस एसयूवी में कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स और अपडेट केबिन होगा। यह पूर्ण आकार वाली एसयूवी में 2.8-लीटर टर्बो डीजल वाले पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है। फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट का इंजन थाईलैंड में 204 PS की मैक्सिमम पावर और 500 Nm का पीक टार्क डेवलप करता है, जबकि 2.7-लीटर पेट्रोल यूनिट को 166 PS की पावर के साथ जारी रखा जाएगा।

टोयोटा ने अपनी सेडान यारिस के साथ अप्रैल 2018 में सी-सेगमेंट सेडान में कदम रखा था, लेकिन इसकी बिक्री काफी कम रही। हाल ही में एक्सटेरियर और इंटीरियर अपडेट के साथ यारिस फेसलिफ्ट से फिलीपींस में (इंटरनेशनल लेवल पर Vios) पर्दा हटाया गया है। और हो सकता है कि यह कार इस साल के अंत तक भारत के लिए रास्ता बना सकती है। बता दें कि टोयोटा के साथ मिलकर मारुति सुजुकी भी एक नए मध्यम आकार की एसयूवी और एक सी-एमपीवी पर काम करती दिखाई दे रही है। इन दोनों कारों को संभवतः साल 2022 और 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।