टोयोटा भारतीय बाजार में अगले 12 महीनों के अंदर लॉन्च करेगी 3 नई एसयूवी

7 seater toyota hyryder rendering

Rendering Source: SRK Designs

यहाँ हमने 3 आगामी टोयोटा एसयूवी को सूचीबद्ध किया है, जिनके भारत में अगले बारह महीनों के अंदर लॉन्च होने की उम्मीद है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारत में अगले 12 महीनों में तीन नई एसयूवी पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके बाद 2025 की दूसरी छमाही में मारुति सुजुकी ईवीएक्स पर आधारित एक बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी आएगी, जिसकी रेंज 550 किमी तक होने का दावा किया गया है। यहाँ हम आपके लिए अर्बन क्रूजर टैसर सहित 3 आगामी मॉडलों की सूची लेकर आए हैं, जिसे अगले महीनें की शुरुआत में पेश किया जाएगा।

1. टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर

कई महीनों की अटकलों के बाद 4 अप्रैल, 2024 को टोयोटा आधिकारिक तौर पर भारत में अर्बन क्रूजर टैसर को पेश करेगी। कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप को अर्बन क्रूजर हाइराइडर के नीचे और ग्लैंजा के ऊपर स्तिथ किया जाएगा। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के इस रीबैज्ड वर्जन में मामूली एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट मिलने की उम्मीद है। ग्राहक 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल या 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प की उम्मीद कर सकते हैं। इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प पेश किए जाएंगे।

2. टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड

फॉर्च्यूनर के आगामी माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन में इंटीग्रेटेड 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम की सुविधा है, जो मौजूदा जीडी सीरीज डीजल इंजन के प्रदर्शन को बढ़ाती है। ये तकनीक न केवल एमीशन कम करेगी, बल्कि एक्सिलरेशन और माइलेज में भी सुधार करेगी। आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट में पहले से ही पेश की गई हाइलक्स रेंज में माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट को शामिल किया गया है।

हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक लॉन्च विवरण सामने नहीं आया है, हम उम्मीद करते हैं कि यह इस साल के अंत में या 2025 की शुरुआत में लॉन्च होगी। इंडियन मार्केट में ये फोर्ड एंडेवर से सीधा मुकाबला करेगी, जिसके इस साल या 2025 में घरेलू बाजार में वापसी करने की अधिक संभावना है।

3. 7-सीटर टोयोटा हाइराइडर

toyota urban cruiser hyryder-10

अगले साल की शुरुआत में लॉन्च के लिए निर्धारित टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का आगामी 7-सीटर वर्जन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, 7-सीटर सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस और हुंडई अल्काज़ार को टक्कर देगा। इसमें अपने स्टैंडर्ड 5-सीटर समकक्ष से अलग करने के लिए विशिष्ट कॉस्मेटिक अपडेट होंगे। वहीं 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के अपरिवर्तित रहने की संभावना है।