टोयोटा भारत में जल्द ही लॉन्च करेगी 3 नई एसयूवी

toyota urban cruiser hyryder-10
toyota urban cruiser hyryder-10

टोयोटा जल्द ही भारत में अर्बन क्रूजर हाइराइडर को लॉन्च करेगी, जबकि निकट भविष्य में नई अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी और फॉर्च्यूनर के नए जेनरेशन के भी आने की उम्मीद है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने हाल ही में घरेलू बाजार में अर्बन क्रूजर हाइराइडर का वैश्विक प्रीमियर किया है और इस बहुप्रतीक्षित मिडसाइज एसयूवी का बड़े पैमाने पर उत्पादन अगले महीने कर्नाटक के बिदादी में टीकेएम की निर्माण यूनिट में शुरू होगा। इसी प्लांट में इस एसयूवी के सिबलिंग मारुति सुजुकी YFG का भी उत्पादन किया जाएगा। टोयोटा हाइराइडर शोरूम पर भी पहुँचने लगी है और इसे इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा।

इसकी बुकिंग पहले से ही अधिकृत डीलरशिप पर 25,000 रुपए की शुरुआती टोकन राशि के साथ शुरू है और भारत में पेश होने पर इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक और फाक्सवैगन तैगुन जैसी कारों से होगा। नई टोयोटा हाइराइडर को दो हाइब्रिड इंजन विकल्पों में पेश किया जाएगा। जिसमें मारूति सुजुकी से लिया गया 1.5-लीटर K15C डुअलजेट माइल्ड-हाइब्रिड इंजन और 1.5-लीटर Atkinson Cycle TNGA मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल होगा। इस तरह के पावरट्रेन का दावा करने वाली यह पहली मिडसाइज़ SUV बन जाएगी।

मारुति सुजुकी ने कुछ दिन पहले ही ब्रेज़ा के नए जेनरेशन को पेश किया है और जल्द ही इसके रीबैज वर्जन टोयोटा अर्बन क्रूजर को भी भारत में इसी तरह के अपडेट मिलने की उम्मीद है। अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्लैंजा (बलेनो का रिबैज) के साथ भारत में जापानी निर्माता के लिए सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है।

Toyota-Urban-Cruiser-8.jpgइस प्रकार हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले महीनों में सब-फोर-मीटर एसयूवी के भारी अपडेट वर्जन के साथ-साथ टोयोटा हाइराइडर में पाए जाने वाले नए 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। आगामी अर्बन क्रूजर को नए ब्रेज़ा के समान एक बिल्कुल नया इंटीरियर मिलने की उम्मीद है और यह पहले के मुकाबले काफी अग्रेसिव होगी।

यह 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, छह एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले जैसी सुविधाओं के साथ आएगी। इसके साथ ही ऐसा प्रतीत होता है कि टोयोटा नई जेनरेशन फॉर्च्यूनर पर भी काम कर रही है और इसे एक्सटेरियर और इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव मिलेगा।

toyota fortuner gr sport-3अटकलों की मानें तो विदेशी बाजारों में प्रवेश करने से पहले आने वाले महीनों में इसका विश्व प्रीमियर होगा, जबकि भारत में इसका लॉन्च डीजल हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 2023 की शुरुआत या मध्य में हो सकता है। इसके अलावा टोयोटा अपनी प्रमुख एमपीवी इनोवा क्रिस्टा के भी नए जेनरेशन पर कार्य कर रही है, जिसे भविष्य में पेश किया जाएगा।