टोयोटा भारतीय बाजार में अगले दो सालों के अंदर 3 नई 7-सीटर एसयूवी लॉन्च करेगी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारतीय बाजार के लिए सक्रिय रूप से नई कारों की एक बड़ी सीरीज को विकसित कर रही है। इनमें टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर भी शामिल है, जो कि फ्रोंक्स का रीबैज वर्जन होगा। इसके अलावा टोयोटा की पाइपलाइन में 3 और नई 7-सीटर एसयूवी हैं, जिनके बारे में हम आपको इस लेख में जानकारी देने जा रहे हैं।
1. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर 7-सीटर
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के तीन पंक्ति वाले वर्जन को मारुति सुजुकी Y17 के प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जो अपने-अपने मौजूदा 5-सीटर मिडसाइज़ एसयूवी के साथ समानताएं बनाते हुए, 7-सीटर हाइराइडर Y17 के साथ बहुत कुछ साझा करेगा।इसमें 1.5 लीटर, स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन की सुविधा होने की उम्मीद है। साथ ही 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किए जाने की संभावना है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के तीन पंक्ति वाले वर्जन में अपने पांच-सीटर मॉडल के समान व्हीलबेस होने की उम्मीद है। हालाँकि रियर में आकार बढ़ाने के लिए डिज़ाइन में संशोधन किया जाएगा, जिससे दो व्यक्तियों के बैठने की सुविधा मिलेगी। साथ ही फीचर्स सूची को भी अपडेट किया जाएगा।
2. टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड
टोयोटा विभिन्न वैश्विक बाजारों में हिलक्स के माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट की उपलब्धता का विस्तार कर रही है और फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड वर्जन की शुरुआत से यह सफल होगा। माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम जीडी सीरीज डीजल इंजन के साथ काम करता है, जिसका लक्ष्य उत्सर्जन में कमी लाने के साथ-साथ माइलेज और परफॉर्मेंस को बढ़ाना है।
3. टोयोटा कोरोला क्रॉस 7-सीटर
खबरों की मानें तो 2025 के शुरुआती महीनों में यह जापानी ऑटोमोटिव दिग्गज मारुति सुजुकी eVX पर आधारित अपनी इलेक्ट्रिक मिडसाइज़ एसयूवी को पेश कर सकती है। इसके साथ ही इसी साल कोरोला क्रॉस के 7-सीटर वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है, जिसे विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस मॉडल का निर्माण कर्नाटक के बिदादी में स्थित टोयोटा के तीसरे प्लांट में होने की उम्मीद है।
यह कोरोला क्रॉस टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म को इनोवा हाईक्रॉस के साथ साझा करेगी और इसे आगामी 7-सीटर हाइराइडर के ऊपर रखा जाएगा। अटकलों की मानें तो इसे पावर देने के लिए 2.0 लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2.0 लीटर, स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो कि हाइक्रॉस को भी पावर देता है।