टोयोटा भारत में जल्द लॉन्च करेगी 2 नई एसयूवी और 1 एमपीवी

toyota urban cruiser hyryder-9

यहाँ उन 3 आगामी टोयोटा कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें टोयोटा द्वारा निकट भविष्य में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर आने वाले महीनों में भारत में तीन नए मॉडलों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके माध्यम से कंपनी देश में न केवल अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी, बल्कि अपनी बाजार हिस्सेदारी को भी बढ़ाने की कवायद करेगी। Upcoming Toyota Cars के तहत देश में नई अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी, नई जेनरेशन अर्बन क्रूजर और इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड को पेश किया जाना है।

इसके साथ ही यह जापानी ऑटो दिग्गज अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली फुल साइज एसयूवी फॉर्च्यूनर को भी नय़ा जेनरेशन अपडेट देगी। इस एसयूवी के नए अवतार को इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। लिहाजा आपको यहाँ उन 3 Upcoming Toyota Cars और उनकी Expected Price के बारे में बताया गया है, जिन्हें टोयोटा निकट भविष्य में भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।

1. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

भारत में Upcoming Toyota Cars में पहला नाम टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का है, जिसकी कीमतों का खुलासा अगस्त 2022 के अंत तक होने की संभावना है। इस मॉडल को देश में दो पावरट्रेन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें पहला सुजुकी का माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल और दूसरा टोयोटा का स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है।

toyota urban cruiser hyryder-10

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का पहला इंजन इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) है और यह 103 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। जबकि दूसरा फर्स्ट-इन-सेगमेंट AWD सिस्टम के साथ आता है और 115 बीएचपी की पावर विकसित करता है। हाइराइडर को E, S, G और V के साथ चार ट्रिम में पेश किया जाएगा। सुविधाओं की सूची में नौ इंच का टचस्क्रीन, छह एयरबैग, एचयूडी, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग पैड, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ आदि शामिल हैं।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Expected Price: 9.85 लाख रूपए – 20.99 लाख (एक्स-शोरूम)

2. नई जेनरेशन टोयोटा अर्बन क्रूजर

टोयोटा भारत में अर्बन क्रूज़र (Toyota Urban Cruiser) एसयूवी के भी नए जेनरेशन को लाने की योजना बना रही है, जिसमें नई ब्रेजा की तरह फीचर्स होंगे। यह कार वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन और वॉयस रिकग्निशन के साथ एक नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिम-आधारित कनेक्टेड कार सूट, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस होगी। नई अर्बन क्रूजर 1.5 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो 103 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का टार्क विकसित करता है।

New Toyota Urban Cruiser Expected Price: 9.50 लाख रूपए – 12 लाख रूपए (एक्स-शोरूम)

Toyota-Innova-next-gen-rendered1-img1

3. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड

नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड (Toyota Innova HyCross Hybrid) एमपीवी का अनावरण इस फेस्टिव सीजन के आसपास हो सकता है और इसे देश में 2022 के अंत या 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। नई इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड को मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के साथ बेचा जाएगा। इस एमपीवी के पॉवरट्रेन सेटअप में ट्विन-मोटर के साथ 2.0 लीटर, पेट्रोल हाइब्रिड सिस्टम हो सकता है और कंपनी नए THS II (टोयोटा हाइब्रिड सिस्टम II) के स्थानीय वर्जन का इस्तेमाल कर सकती है।

Toyota Innova HyCross Hybrid Expected Price: 21 लाख रूपए – 27 लाख रूपए (एक्स-शोरूम)