टोयोटा के पास भारतीय बाजार के लिए कई बड़ी योजनाएं है और कंपनी इस साल एक नई कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी के साथ दो नई एमपीवी को लॉन्च करेगी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारत में एक जाना पहचाना नाम है और फॉच्यूनर और इनोवा जैसे ब्रांड किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में कंपनी ने देश में इनोवा हाइक्रॉस को भी लॉन्च किया है और इसे ग्राहकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। टोयोटा के पास भारत में इस साल अपने विस्तार की भी योजना है, जिसके तहत कंपनी दो नई MPV और एक नई SUV को लॉन्च करने की योजना बना रही है। आइए इन कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल
कुछ हफ्ते पहले ही टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के अपडेटेड वर्जन का खुलासा किया है और इसे हाल ही में लॉन्च हुई इनोवा हाईक्रॉस के साथ बेचा जाएगा। भारत में जल्द ही इसकी कीमतों की घोषणा की जाएगी। इस एमपीवी को 7-सीटर व 8-सीटर लेआउट के साथ पेश किया जाएगा और इसे पावर देने के लिए जीडी सीरीज वाला 2.4-लीटर डीजल इंजन मिलेगा और इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
भारत में 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसके फ्रंट फेसिया को संशोधित किया गया है। इसमें नए इंसर्ट्स और क्रोम ट्रीटमेंट के साथ एक नया ग्रिल सेक्शन दिया गया है, जबकि कंपनी ने फॉग लैंप हाउसिंग और फ्रंट बम्पर को भी अपडेट किया है। हालांकि हेडलैंप, टेल लैंप और अलॉय व्हील का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान है।
2. टोयोटा एसयूवी कूप
जापानी निर्माता टोयोटा मारूति सुजुकी के साथ अपनी साझेदारी का लाभ उठा रही है और इस साल की दूसरी छमाही में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप को लाएगी, जो कि आगामी 5-सीटर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रिबैज वर्जन होगा। इसमें भी 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इस नई Toyota Car को ठीक उसी रणनीति के साथ पेश किया जाएगा, जिसके तहत हाल ही में हाइराइडर और ग्रैंड विटारा को पेश किया गया है।
इसे Taisor नाम दिया जा सकता है और इसमें मारूति सुजुकी फ्रोंक्स की तुलना में एक अलग एक्सटीरियर डिजाइन होगा। उम्मीद है कि इसका डिजाइन काफी हद तक विश्व स्तर पर बेची जा वाले यारिस क्रॉस से प्रेरित होगा, जबकि इंटीरियर में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एचयूडी, 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग और वायरलेस चार्जर आदि जैसी सुविधाएं होगी।
3. नई टोयोटा एमपीवी
टोयोटा भारत में मारूति सुजुकी एर्टिगा के रिबैज वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह कार पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में टोयोटा रुमियन के नाम से बेची जा रही है। अटकलों की मानें तो टोयोटा जल्द ही इसे पेश करेगी और यह ब्रांड के भारतीय पोर्टफोलियो में इनोवा क्रिस्टा, हाईक्रॉस और वेलफायर के नीचे होगी। इसमें एर्टिगा वाला 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा।