टोयोटा भारत में फ्रोंक्स-आधारित कॉम्पैक्ट एसयूवी सहित लॉन्च करेगी 2 कारें, जानें डिटेल्स

toyota rumion-11
toyota rumion

टोयोटा भारतीय बाजार में एर्टिगा-आधारित रुमियन और फ्रोंक्स-आधारित कॉम्पैक्ट एसयूवी को जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रही है

मारुति सुजुकी-टोयोटा साझेदारी एक लंबा सफर तय कर चुकी है और हम पहले ही कई बैज-इंजीनियर्ड और को-डेवलप्ड कारें देख चुके हैं। मारुति सुजुकी इनविक्टो नवीनतम रिबैज्ड प्रोडक्ट है, जो मूल रूप से टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित है। इसके साथ टोयोटा भी भारतीय बाजार में मारुति की दो कारों का रिबैज्ड संस्करण पेश करने वाली है। इनमें से एक एमपीवी है, जो एर्टिगा पर आधारित है और दूसरा कूप एसयूवी फ्रोंक्स का रीबैज्ड वर्जन होने वाला है। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।

1. टोयोटा रुमियन

आने वाले दो मॉडलों में से पहली इन-लाइन रिबैज्ड मारुति सुजुकी कार है, जो भारत में टोयोटा की ओर से रुमियन नाम से बेची जाने वाली है। मारुति सुजुकी एर्टिगा-आधारित एमपीवी अगले महीने यानी सितंबर 2023 में घरेलू बाजार में लॉन्च होगी। आपको बता दें कि टोयोटा पहले से ही दक्षिण अफ्रीकी बाजार में अर्टिगा-आधारित रुमियन बेचती है, जो भारत से मारुति द्वारा निर्मित और निर्यात की जाती है। हाल ही में टोयोटा ने देश में रुमियन नाम के लिए एक ट्रेडमार्क भी पंजीकृत किया है, जिसका अर्थ है कि आगामी एमपीवी में यहाँ भी वही नेमप्लेट होगी।

toyota rumion-10

विशेषताओं की बात करें तो ये चार पहिया वाहन एर्टिगा के समान होगा। हालांकि इसमें डिज़ाइन से संबंधित कुछ बदलाव होंगे। इनमें नई ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट बम्पर और अलॉय व्हील का एक नया सेट दिया जाएगा। इसके इंटीरियर में भी हल्का बदलाव किया जाएगा, जबकि फीचर सेट बिल्कुल वैसा ही रहेगा। वहीं इसके पावरट्रेन को भी एर्टिगा से लिया जाएगा।

2. टोयोटा फ्रोंक्स-आधारित कॉम्पैक्ट एसयूवी

टोयोटा बेड़े में शामिल होने वाला दूसरा वाहन मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित कूप एसयूवी होगी। प्लेटफार्म और पावरट्रेन के समान सेट को स्पोर्ट करते हुए यह कूप एसयूवी परिचित 1.2 लीटर K12C इंजन द्वारा संचालित होगी, जो पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी ईंधन विकल्प और 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी।

toyota-taisor-rendering फ्रोंक्स-आधारित कॉम्पैक्ट एसयूवी

डिजाइन के मामले में इसके बंपर, फ्रंट ग्रिल और अलॉय व्हील्स में कुछ छोटे-छोटे बदलाव होंगे, जो कि बलेनो-ग्लांजा डुओ की तर्ज पर होंगे। इंटीरियर और उपकरण सूचि वही रहेगी और अपल्होस्ट्री में कुछ मामूली बदलाव होंगे। टोयोटा फ्रोंक्स-आधारित कॉम्पैक्ट एसयूवी संभवतः आगामी त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च होगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है।