यहाँ उन टोयोटा कारों को सूचीबद्ध किया है, जिनके अगले 1 साल के अंदर भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अगले साल या उसके आसपास घरेलू बाजार में अलग-अलग सेगमेंट और प्राइस रेंज के अंदर 5 नए मॉडल पेश करने वाली है। मारुति सुजुकी के साथ अपनी साझेदारी का लाभ उठाते हुए कंपनी इसके दो बैज-इंजीनियर्ड वेरिएंट के भी पेश करने वाली है। यहाँ हमने उन कारों के बारे में जानकारी दी है।
1. टोयोटा एसयूवी कूपे
टोयोटा की आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी कूपे को टैसर नाम दिया जा सकता है और ये कथित तौर पर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का बैज-इंजीनियर्ड संस्करण होगा। टैसर वैश्विक बाजारों में बेची जाने वाली यारिस क्रॉस से डिजाइन प्रेरणा ले सकती है और ये संभवतः 1.2 लीटर एनए पेट्रोल या 1.0 लीटर 3-सिलेंडर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगी। इसे भी फ्रॉन्क्स के समान हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा।
2. 7-सीटर टोयोटा कोरोला क्रोस
टोयोटा कोरोला क्रॉस के 7-सीटर वेरिएंट के भी अगले साल भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। वैश्विक मॉडल की तुलना में ये आकार में बड़ी हो सकती है और इनोवा हाइक्रॉस के समान टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित होने वाली है। अपने प्रीमियम एमपीवी सिब्लिंग्स की तरह ही, इसमें एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन पेश किए जाने की उम्मीद है।
3. नई जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर
तीसरी पीढ़ी की टोयोटा फॉर्च्यूनर का वर्ल्ड प्रीमियर अगले साल की शुरुआत में होने की संभावना है। इसे 2024 के अंत तक पेश किए जाने की उम्मीद है। हाल ही में लॉन्च हुए नए-जेन टैकोमा पिकअप ट्रक से प्रेरणा लेते हुए इसका एक्सटीरियर पूरी तरह से संशोधित होगा, जबकि इसका इंटीरियर भी काफी एडवांस होने वाला है। ये 7-सीटर एसयूवी डीजल हाइब्रिड इंजन से लैस होगी।
4. टोयोटा रिबैज्ड एर्टिगा
टोयोटा और मारुति सुजुकी के बीच साझेदारी से निकलने वाला एक और प्रोडक्ट बैज-इंजीनियर्ड एर्टिगा होने वाला है। रुमियन की तुलना में, इसे मारुति से अलग करने के लिए कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्पों के साथ 1.5 लीटर K15सी माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा।
5. नई जनरेशन वेलफायर
कुछ दिन पहले ही टोयोटा ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए नई पीढ़ी की वेलफायर का डेब्यू किया है। लग्जरी एमपीवी के अच्छे स्वागत को देखते हुए निकट भविष्य में इसे भारत में पेश किए जाने की अधिक संभावना है। इस प्रीमियम एमपीवी को एक्सटीरियर अपडेट और एडवांस फीचर्स से लैस केबिन के साथ पेश किया जाएगा, वहीं इसे हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाना जारी रखा जा सकता है।