टोयोटा भारत में महिंद्रा XUV700 के मुकाबले लाएगी नई मिडसाइज एसयूवी

7-Seater-Toyota-Corolla-Cross-1

टोयोटा कथित तौर पर 340D कोडनेम वाली नई मिडसाइज एसयूवी को विकसित कर रही है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारतीय बाजार में लगातार बेहतरीन बिक्री कर रही है, जिसका श्रेय अर्बन क्रूजर हाइराइडर और इनोवा हाइक्रॉस सहित उसके नवीनतम वाहनों को जाता है। जहाँ फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा जैसे लोकप्रिय मॉडल मजबूती से खड़े हैं, वहीं मारुति सुजुकी के साथ साझेदारी भी जापानी कार निर्माता के लिए उपयोगी साबित हुई है।

देश में अपनी जड़ें और मजबूत करने के लिए टोयोटा कथित तौर पर एक नई मध्यम आकार की एसयूवी पर काम कर रही है, जो संभवतः 7 सीटों वाली व्यवस्था के साथ वैश्विक कोरोला क्रॉस का एक एक्सटेंडेड वर्जन होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई मिड-साइज कार को 340D कोडनेम दिया गया है और इसे साल 2026 में लॉन्च किया जाएगा।

इसके अलावा, चार पहिया वाहन का निर्माण भारत में एक बिल्कुल नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किया जाएगा, जो देश में ब्रांड का तीसरा प्लांट होने वाला है। वर्तमान में जापानी कार निर्माता के पास दो उत्पादन कारखाने हैं, जो कर्नाटक के बिदादी में स्थित हैं और इसका तीसरा नया प्लांट संभवतः उसी स्थान पर स्थापित किया जाएगा।

7-Seater-Toyota-Corolla-Cross

340D कोडनेम वाली इस मध्यम आकार की एसयूवी का वार्षिक उत्पादन लक्ष्य लगभग 60,000 यूनिट होगा और इसे अन्य राइट-हैंड ड्राइव बाजारों में निर्यात किया जाएगा। नया प्लांट मुख्य रूप से पहले वर्ष के लिए नई एसयूवी की उत्पादन मांग को पूरा करेगा और आगे सालाना 2 लाख यूनिट तक विस्तार की योजना है।

इसके अलावा एक नए प्रोडक्शन प्लांट के जुड़ने के बाद, टोयोटा की कुल क्षमता में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, जिससे यह संख्या सालाना 4 लाख यूनिट से अधिक हो जाएगी। एसयूवी को टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और इनोवा हाइक्रॉस के बीच स्थित किया जाएगा, जिससे इस सेगमेंट की कमी का फायदा उठाया जा सकेगा।

इसका मुकाबला टाटा सफारी, हुंडई अलकाज़ार और महिंद्रा XUV700 जैसी एसयूवी से होगा। टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित, कोरोला क्रॉस 7-सीटर एसयूवी में इनोवा हाईक्रॉस के साथ घटकों और पावरट्रेन को साझा करने की उम्मीद है, जिससे यह टोयोटा के लिए एक लागत प्रभावी विकल्प बन जाएगा। हालांकि इसको लेकर बहुत सारी आधिकारिक जानकारी आना अभी बाकी है।