टोयोटा भारतीय बाजार में लाएगी 6 नई एसयूवी, लिस्ट में ईवी भी शामिल

toyota-ffortuner-rendering.jpeg
Rendering Source: SRKDesign

टोयोटा की आने वाली एसयूवी की सूची में हमने अर्बन क्रूजर टैसर, 7-सीटर कोरोला क्रॉस और एक इलेक्ट्रिक एसयूवी सहित कुल 6 एसयूवी को शामिल किया है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हाल ही में भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी एर्टिगा पर आधारित रूमियन एमपीवी को लॉन्च किया था। वहीं कंपनी अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना बना रही है और जिसके तहत भविष्य में भारतीय बाजार में कई नई एसयूवी  लॉन्च की जाएंगी। अपने इस लेख में हम इन कारों के संभावित लॉन्च और अन्य डिटेल्स के बारे में जानेंगे।

1. 7-सीटर टोयोटा कोरोला क्रॉस

रिपोर्ट्स से पता चलता है कि टोयोटा कोरोला क्रॉस का 7-सीटर संस्करण 2026 की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसे कर्नाटक में नए प्लांट में बनाया जाएगा। इसमें इनोवा हाइक्रॉस में पाए जाने वाले समान 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग करने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों में प्लेटफॉर्म सहित बहुत कुछ समान होगा।

7-Seater-Toyota-Corolla-Cross-1

2. टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर

जापानी ऑटो प्रमुख का भारत में अगला लॉन्च अर्बन क्रूजर टैसर होने की उम्मीद है। कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रीबैज संस्करण है और बैज स्वैपिंग के अलावा इसमें मामूली बाहरी और आंतरिक बदलाव होने की संभावना है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी।

3. टोयोटा फॉर्च्यूनर हाइब्रिड

टोयोटा फॉर्च्यूनर का माइल्ड-हाइब्रिड संस्करण 48 वोल्ट सिस्टम को अपनाएगा और यह भारत में इस तकनीक का उपयोग करने वाले 2.4 लीटर जीडी डीजल इंजन से पहले अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हिलक्स में उपलब्ध होगा। यह अभी तक अज्ञात है कि इसका उपयोग मौजूदा फॉर्च्यूनर में होगा यह बहुप्रतीक्षित अगली पीढ़ी के संस्करण में किया जाएगा।

Next-Gen-Toyota-Fortuner-Rendered

4. टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी

टोयोटा 2025 तक भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करेगी और ये 27 पीएल प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह आगामी मारुति सुजुकी ईवीएक्स पर आधारित होगी और वैश्विक बाजारों में सिंगल और डुअल-मोटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी। 60 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के सौजन्य से 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर लगभग 550 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी।

5. टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो और लैंड हॉपर

toyota land cruiser-1-2
Pic Source: Best Car

टोयोटा लैंड क्रूजर 300 को भारत में ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया गया है और इस प्रकार प्राडो निकट भविष्य में घरेलू बाजार में अपनी शुरुआत करने की कतार में हो सकती है। इसके अलावा खबर है कि लैंड हॉपर, प्राडो का एक कॉम्पैक्ट संस्करण होगा। इसे स्थानीय बाजार में पेश किया जा सकता है, क्योंकि यह मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर की सीधी प्रतिद्वंद्वी होगी जो भविष्य में एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का उपयोग कर सकती है।