टोयोटा भारत में लाएगी 1 एमपीवी और 3 एसयूवी सहित 4 कारें

toyota land cruiser 300-5

टोयोटा भारत में कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है और आने वाले हफ्तों में लैंड क्रूजर 300 की कीमत भी जारी हो सकती है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) आगामी 2023 ऑटो एक्सपो में कई कारों को शोकेस करेगी। इस ऑटो इवेंट को ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में 13 से 18 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने इनोवा हाइक्रॉस को एक विस्तृत रेंज में पेश किया है और इसकी कीमत 18.30 लाख रूपए से शुरू होकर 28.97 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यहाँ टोयोटा की आगामी कारों के बारे में विस्तार से जानिए।

1. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की डिलीवरी के तुरंत बाद इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट के भी लॉन्च होने की उम्मीद है। दरअसल हाइक्रॉस के साथ साथ इनोवा क्रिस्टा की भी बिक्री जारी रहेगी। इसकी कीमत भी हाइक्रॉस से कम होगी और इसे सीएनजी वर्जन भी मिल सकता है। अपडेट के साथ इसे मामूली एक्सटीरियर अपडेट मिलेगा। कंपनी इसके 2.4-लीटर जीडी सीरीज डीजल इंजन की  फिर से वापसी कर सकती है।

2. टोयोटा लैंड क्रूजर 300

टोयोटा लैंड क्रूजर 300 की बुकिंग अगस्त 2022 में शुरू हुई थी, लेकिन अभी तक आधिकारिक कीमत की घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 2.1 करोड़ (एक्स-शोरूम) रूपए होगी और डिलीवरी शुरू होने से पहले आने वाले हफ्तों में इसकी कीमत जारी की जाएगी। यह एक 3.3-लीटर V6 डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि 305 बीएचपी की पावर और 700 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा। यह इंजन 10-स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा।

3. टोयोटा Taisor

जापानी निर्माता ने हाल ही में अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी को बंद कर दिया है, जबकि यह अच्छी बिक्री कर रही थी। माना जा रहा है कि कंपनी इसकी भरपाई एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर से कर सकती है, जिसे Taisor नाम दिया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में इसके नाम का ट्रेडमार्क कराया है। इसमें मारुति सुजुकी वाईटीबी के साथ समानताएं होगी, जिसका ऑटो एक्सपो में डेब्यू किया जाएगा।

वास्तव में यह वाईटीबी पर आधारित होगी, लेकिन इसमें एक अलग डिजाइन होगा और यह यारिस क्रॉस से स्टाइलिंग एलिमेंट ले सकती है। यह कार 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी और फीचर्स के रूप में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, HUD, आदि जैसी सुविधाओं से लैस होगी। इसे अगले साल के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।

4. नई जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा ने इस साल की शुरुआत में ग्लैंजा को अपग्रेड करने के साथ कैमरी हाइब्रिड को लॉन्च किया था, जबकि फॉर्च्यूनर ही एकमात्र ऐसा मॉडल है, जो अब तक अपडेट नही हैं। माना जा रहा है कि इसे अगले साल के अंत तक या 2024 में नया जेनरेशन मिल सकता है। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को एक्सीटीरियर और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव मिलेंगे।