टोयोटा भारत में हाइराइडर के बाद लाएगी 2 और नई हाइब्रिड गाड़ियां

toyota innova hybrid

टोयोटा ने भारत में हाल ही में हाइराइडर हाइब्रिड को लॉन्च किया है और कंपनी भविष्य में इनोवा हाइब्रिड और फॉर्च्यूनर हाइब्रिड को लाने की योजना बना रही है

टोयोटा ने हाल ही में भारत में अर्बन क्रूजर हाइराइडर हाइब्रिड एसयूवी को लॉन्च किया और इसकी कीमत 15.11 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 19.19 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। हालांकि कंपनी ने अभी सारे वैरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है, जिनके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस अपनी वैश्विक शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है और अगले कुछ महीनों में यह सबसे पहले इंडोनेशियाई बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। नई इनोवा हाईक्रॉस को नए डिजाइन के साथ प्रीमियम केबिन भी मिलता है  और साथ ही एक नया हाइब्रिड पावरट्रेन और एक मोनोकॉक आर्किटेक्चर भी मिलता है। इस नए एमपीवी की बुकिंग पहले से ही इंडोनेशिया में शुरू हो गयी हैं और ब्रांड नई पीढ़ी के इनोवा के साथ ADAS और सनरूफ जैसी कई उन्नत सुविधाओं की पेशकश कर सकता है।

नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को एक नए और बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम, नई रंग योजना और बेहतर सीटों के साथ एक नया डैशबोर्ड मिलेगा। इन सबके अलावा नई इनोवा हाईक्रॉस एक बड़ी सनरूफ सहित नई सुविधाओं की एक लंबी सूची भी पेश करेगी। नए अपडेट के साथ वायरलेस चार्जिंग, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक और बहुत कुछ जैसे अन्य फीचर्स भी दिए जाने की संभावना है।

वहीं इसे पावर देने के लिए हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा को हाल ही अर्बन क्रूजर हाइराइडर में पाए जाने वाले 1.5-लीटर हाइब्रिड  के समान काम कर सकती है लेकिन इसे भारत में भारी स्थानीयकृत किया जा सकता है। इसे पावर देने के लिए 1.8-लीटर या 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक के साथ जुड़ा होगा और साथ ही यह ज्यादा माइलेज देने में भी सक्षम होगी।

Toyota-Innova-next-gen-rendered1-img1

वहीं टोयोटा फॉर्च्यूनर वर्तमान में सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है और न केवल एक विश्वसनीय और सक्षम पैकेज प्रदान करती है बल्कि यह आकर्षक स्टाइल और शक्तिशाली इंजन विकल्प भी प्रदान करती है। जापानी कार निर्माता वर्तमान में फॉर्च्यूनर के अगले जेनरेशन पर काम कर रही है और इसे 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर में मोबाइल कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,कूल्ड ग्लोवबॉक्स, नई सीट और नए रंग विकल्पों की पेशकश करने की संभावना है। नई जनरेशन फॉर्च्यूनर भी वर्तमान जनरेशन की तरह अच्छे अनुभव की पेशकश को जारी रखेगी और सुविधाओं की एक लंबी सूची भी ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी।

2023-Toyota-Fortuner-Rendered-1

एक और बड़ा बदलाव नए पावरट्रेन विकल्पों के रूप में पेश किए जाने की संभावना है क्योंकि नई फॉर्च्यूनर को नए माइल्ड-हाइब्रिड डीजल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है। अगर रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए तो नई फॉर्च्यूनर को 1GD-FTV 2.8L डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो एक एकीकृत स्टार्टर जनरेटर (ISG) से लैस है औऱ यह ज्यादा माइलेज देने में भी सक्षम होगा। नई फॉर्च्यूनर के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प पेश किए जाएंगे। हालांकि पेट्रोल इंजन विकल्पों के बारे में अधिक जानकारी अभी तक ज्ञात नहीं है। खरीदार डीजल इंजन के साथ वैकल्पिक 4WD संस्करण का विकल्प भी चुन सकेंगे।