टोयोटा ने फरवरी 2023 में बेचीं 15,000 से अधिक कारें – ग्लैंजा, फॉर्च्यूनर, हाइराइडर, हाईक्रॉस

innova hycross-10
Pic Source: Basavraj Kalyanshetti

टोयोटा ने पिछले महीने कुल मिलाकर 15,338 यूनिट की बिक्री की है, जो फरवरी 2022 में बेचीं गई 8,745 यूनिट की तुलना में सालाना आधार 175 फीसदी की वृद्धि है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने फरवरी 2023 की बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी की बिक्री में वृद्धि जारी है। टोयोटा ने फरवरी 2023 के महीने में 15,338 यूनिट की बिक्री की है, जो फरवरी 2022 में बेचीं गई 8,745 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 175 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं कंपनी ने जनवरी 2023 में कुल 12,835 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर भी 20 फीसदी की वृद्धि है।इसके अलावा कंपनी ने जनवरी-फरवरी 2023 के महीनों में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 175% की मजबूत वृद्धि दर्ज की है। टोयोटा ने जनवरी-फरवरी 2022 में 16,073 यूनिट की तुलना में जनवरी-फरवरी 2023 में 28,173 यूनिट की बिक्री की है।

इस मजबूत प्रदर्शन पर बात करते हुए उपाध्यक्ष, बिक्री और रणनीतिक विपणन श्री अतुल सूद ने कहा “हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में ग्राहकों से निरंतर रुचि देख रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप फरवरी 2023 के महीने में बहुत अच्छी वृद्धि हुई है। इस वृद्धि का नेतृत्व अर्बन क्रूजर हाइराइडर और ऑल न्यू इनोवा हाईक्रॉस कर रहे हैं और हम मांग को पूरा करने के लिए अपने भागीदारों के साथ काम करने का प्रयास करते हैं।

toyota hyryder-10

टोयोटा हिलक्स के लिए बुकिंग शुरू करने की हाल की घोषणा भी लगातार उत्साह पैदा कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप देश भर से अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं। हमें विश्वास है कि हिलक्स अपनी विविध जीवन शैली उपयोगिता पेशकशों के साथ ग्राहकों को एक पूर्ण जीवन जीने के लिए लुभाएगा, चाहे वह व्यक्तिगत हो या व्यावसायिक। ग्लैंजा, फॉर्च्यूनर और लीजेंडर जैसे अन्य उत्पाद भी बाजार को रोमांचित करते रहते हैं।

टोयोटा ने भारत में हाल ही में इनोवा हाईक्रॉस को लॉन्च किया था और इसे ग्राहकों द्वारा काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली हैं और इसकी डिलीवरी के लिए वैरिएंट के आधार पर 5 महीने से लेकर 18 महीनें तक का इंतज़ार करना होगा। टोयोटा हाईक्रॉस को पावर देने के लिए 2.0-लीटर चार-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर चार-सिलेंडर TNGA एटकिंसन हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है और दोनों केवल CVT ट्रांसमिशन से जुड़े हैं।

toyota fortuner-6
Pic Source: Binesh Mani

भारत में इसकी कीमत 18.55 लाख रूपए से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 29.72 लाख रूपए तक जाती है। टोयोटा भारत के लिए कई नई कारों को लाने की योजना पर कार्य कर रही है, जिसमें फ्रॉन्क्स पर आधारित कूप एसयूवी भी शामिल है। वही रिपोर्ट की माने तो कंपनी एक 7-सीटर एसयूवी को भी लाने की योजना पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने टोयोटा लैंड क्रूजर 300 की डिलीवरी भी शुरू की थी।