Toyota Glanza और Urban Cruiser की बिक्री 6,000 यूनिट के पार

Toyota Urban Cruiser Compact SUV

टोयोटा ने ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर का प्रोडक्शन सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ अपनी साझेदारी में किया है

भारत में बीएस6 नार्म्स लागू होने से पहले टोयोटा (Toyota) की बिक्री बहुत कम थी और इसके लाइनअप में इटिओस (Etios), इटिओस लीवा (Etios Liva) और कोरोला एल्टिस (Corolla Altis) जैसी छोटी कारें भी शामिल थीं। हालाँकि इस जापानी कार निर्माता ने भारत में हाल के दिनों में अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, जिसका फायदा कंपनी को स्पष्ट तौर पर मिला है।

कंपनी ने सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (Suzuki Motor Corporation) के साथ अपनी साझेदारी में जहां मारूति बलेनो के रिबैज वर्जन टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) को लॉन्च किया था, वहीं एक बार फिर से भारत में विटारा ब्रेजा पर बेस्ड टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) को लॉन्च किया है, जिसके कारण कंपनी की बिक्री में उछाल आया है।

हालांकि इन दोनों कारों की सफलता मारुति सुजुकी की डोनर कारों के बराबर नहीं है, लेकिन बिक्री के आकड़ों को देखकर स्पष्ट होता है कि टोयोटा-बैज एडिशन कंपनी के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।। टोयोटा ने अक्टूबर 2020 में अर्बन क्रूजर और ग्लैंजा को मिलाकर संयुक्त रूप से कुल मिलाकर 5,984 यूनिट को बेचने में कामयाब रही है।

toyota glanza

इस तरह इन दोनों कारों ने अक्टूबर महीने में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के लिए आधे से भी ज्यादा की बिक्री करने में कामयाब रही हैं और कंपनी ने टॉप 10 कारों की बिक्री वाली सूची में अपना छठवां स्थान बनाया है। कंपनी ने संयुक्त 5,984 यूनिट में से, 2,978 यूनिट Glanza के लिए की थी, जबकि शेष 3,006 यूनिट अर्बन क्रूज़र के लिए बिक्री की है।

Glanza में पावर देने के लिए 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है जो कि 113 Nm के पीक टॉर्क के साथ अधिकतम 83 PS की पावर देता है। ट्रांसमिशन में वैकल्पिक सीवीटी ऑटो के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। टोयोटा Glanza का एक माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट भी पेश करती है, जो अतिरिक्त 7 PS पावर जेनरेट करती है।

Toyota Urban Cruiser

दूसरी ओर अर्बन क्रूज़र 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन से लैस है जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टार्क जनरेट करती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ वैकल्पिक 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर एटी है जो कि विटारा ब्रेज़ा की तरह ही हल्के-हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है।

टोयोटा Glanza को 7.01 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर रिटेन करती है, जो कि टॉप वेरिएंट में 8.96 लाख रुपये तक जाती है, जबकि अर्बन क्रूज़र की कीमत वर्तमान में 8.40 – 11.30 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। भारत में Glanza मारुति बलेनो, Tata Altroz, VW Polo के मुकाबले है, जबकि अर्बन क्रूज़र अपने डोनर कार Maruti Vitara Brezza, Kia Sonet, Ford EcoSport, Tata Nexon आदि के मुकाबले है।