अप्रैल 2022 में टोयोटा ने बेचीं हिलक्स पिकअप ट्रक की कुल 308 यूनिट

toyota hilux-10

अप्रैल 2022 में टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक 308 यूनिट की बिक्री के साथ टोयोटा का पाँचवा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने अप्रैल 2022 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी ने अपनी बिक्री में पिछले महीने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। टोयोटा ने भारत में अप्रैल 2022 में कुल मिलाकर 15,085 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 9,600 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 57.14 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा के लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक हिलक्स की बिक्री की बात करें तो अप्रैल 2022 में टोयोटा ने इसकी 308 यूनिट की बिक्री की है। चूंकि हिलक्स को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया गया है और इन दिनों सेमीकंडक्टर की कमी के कारण टोयोटा का उत्पादन और डिलीवरी बाधित हो रही है, इसलिए इसकी बिक्री को शानदार कहा जा सकता है।

इसके पहले कंपनी ने मार्च 2022 में इसकी 43 यूनिट की डिलीवरी की थी। भारत में हिलक्स पिकअप को मूलतः 4×4 एमटी स्टैंडर्ड, 4×4 एमटी हाई और 4×4 एटी हाई के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया गया है और सभी वेरिएंट 4×4 ड्राइवट्रेन के साथ आते हैं। इनकी कीमत क्रमशः 33.99 लाख रूपए, 35.80 लाख रूपए और 36.80 लाख रूपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।toyota hiluxटोयोटा हिलक्स को फ़ॉर्च्यूनर और इनोवा की तरह AIMV-2 प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। इस तरह यह अपने कई डिजाइन एलिमेंट और फीचर्स साझा करती है। हालाँकि इसे पिकअप कैरेक्टर देने के लिए कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। इसमें बड़े साइज वाली नई ग्रिल और स्वैटप्टबैक एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल के साथ इनोवा क्रिस्टा की झलक देखने को मिलती है।

टोयोटा हिलक्स के बंपर्स काफी दमदार हैं और यह 18-इंच के अलॉय व्हील्स पर सवारी करते हैं। पिकअप के आकर्षक व्हील आर्च्स, साइड स्टेप, बॉडी क्लैडिंग इसे आकर्षक लुक देने में मदद करते है। वहीं एलईडी टेललाइट्स और ब्लैक्ड आउट विंग मिरर्स आदि इसकी अर्बन अपील को बढ़ाते हैं। इसे देश में इमोशनल रेड, व्हाइट पर्ल शाइन, सिल्वर मैटेलिक, ग्रे मैटेलिक और सुपर व्हाइट के साथ 5 कलर विकल्प में पेश किया गया है।toyota hiluxहिलक्स को आल ब्लैक केबिन दिया गया है और फीचर्स के रूप में इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, ऐप आधारित कनेक्टेड कार तकनीक और वायलेस चार्जिंग आदि मिलता है। यह पिकअप फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 7 एयरबैग, हिल-असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियरव्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है।

टोयोटा हिलक्स को पावर देने के लिए फॉर्च्यूनर की तरह 2.8-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 201 बीएचपी की पावर और 420 एनएम (एटी में 500 एनएम) का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह पिकअप केवल 4X4 वर्जन में उपलब्ध है और इसे 700 मिमी गहरे पानी में चलाया जा सकता है।